इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लीड करने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभालते नजर आए थे और हार्दिक की कप्तानी में इस टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई भी किया था।
हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच आईपीएल 2026 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के एक फ्रेंचाइजी ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। एमआई की फ्रेंचाइजी ने एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी है, जो आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था।
Mumbai Indians की इस फ्रेंचाइजी ने इसे बनाया कप्तान
बता दें कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जिस फ्रेंचाइजी ने अपने नए कप्तान का ऐलान किया है वो द हंड्रेड की ओवल इन्विंसिबल है। ओवल इन्विंसिबल ने द हंड्रेड के मौजूदा सीजन के लिए सैम बिलिंग्स (Sam Billings) को कप्तान बनाया है, जोकि आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। 34 साल के सैम बिलिंग्स आईपीएल 2022 के बाद से ही आईपीएल में नजर नहीं आए हैं।
5 अगस्त को अपना पहला मैच खेलेगी ओवल इन्विंसिबल
ज्ञात हो कि द हंड्रेड लीग 2025 में सैम बिलिंग्स की कप्तानी में ओवल इन्विंसिबल की टीम अपना पहला मैच 5 अगस्त को खेलते नजर आएगी। 5 अगस्त को यह टीम लंदन स्पिरिट के खिलाफ मैच खेलते दिखाई देगी। तो देखना होगा कि बिलिंग्स की टीम जीत के साथ शुरुआत कर सकेगी या फिर नहीं।
यह भी पढ़ें: BCCI ने गौतम गंभीर को हटाने की कर ली पूरी तैयारी, नए कोच का नाम जानकर आप चौंक जाएंगे
लास्ट सीजन चैंपियन बनी थी टीम
बताते चलें कि द हंड्रेड लीग 2025 के लास्ट सीजन की विजेता भी ओवल इन्विंसिबल की टीम रही थी। ओवल इन्विंसिबल ने बीते सीजन सैम बिलिंग्स के कप्तानी में ही खिताब पर कब्जा किया था। इस टीम ने फाइनल मुकाबले में लॉर्ड्स के मैदान पर साउथर्न ब्रेव टीम को हराकर ट्रॉफी उठाई थी।
सिर्फ लास्ट सीजन ही नहीं बल्कि इस टीम ने इसके लास्ट सीजन यानी 2023 में भी खिताब पर कब्ज़ा किया था। ओवल इन्विंसिबल की टीम ने 2023 में भी इसकी ट्रॉफी उठाई थी। इस टीम ने 2023 में भी सैम बिलिंग्स के नेतृत्व में इतिहास रचा था। तो उम्मीद है कि इस सीजन भी यह टीम कमाल का प्रदर्शन करेगी।
Can Sam Billings once again make the Oval Invincibles champion of the hundred men’s competition? #SamBillings #thehundred2025 pic.twitter.com/7JRYnObQ6n
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 5, 2025
कुछ ऐसे हैं सैम बिलिंग्स कप्तानी आंकड़ें
सैम बिलिंग्स के कप्तानी आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 2021 से 2024 तक अब तक इस टीम को 33 मैचों में लीड किया है। उनकी अगुआई में टीम ने 21 मैचों में जीत दर्ज की है और महज 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच इस बीच टाई भी रहा है। उनका विनिंग परसेंटेज 63.63 का है, जो काफी बेहतरीन है। वह अब तक के इस टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तान हैं।
अब तक द हंड्रेड लीग के सिर्फ 4 सीजन हुए हैं, जिसमें से 2 तो सैम बिलिंग्स ने ही जीत लिए हैं और जिस मूड में वह नजर आ रहे हैं अगर एक और बार जीत जाएं तो कोई हैरानी नहीं होगी।