Before Kolkata T20, mourning spread in the house of 34 year old fast bowler, sister passed away, cricket world in shock.

कोलकाता टी20 (Kolkata T20): टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इंग्लैंड और इंडिया के बीच पहला टी20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जायेगा. कोलकता टी20 (Kolkata T20) से पहले क्रिकेट जगत के लिए दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है. इस मैच के पहले तेज गेंदबाज के घर उनकी बहन का निधन होने से मातम पसर गया है.

Kolkata T20 से पहले अब्बास की बहन का हुआ निधन

कोलकाता टी20 से पहले 34 साल के तेज गेंदबाज के घर पसरा मातम, बहन का हुआ निधन, सदमें में क्रिकेट जगत 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मुहम्मद अब्बास है. आपको बता दें, कि 19 जनवरी को अब्बास की बहन का निधन हो गया है. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि मेरी बहन अब इस दुनिया में नहीं रही है. अल्लाह उन्हें जन्नत का सर्वोच्च पद प्रदान करें, कृपया उसके जज़ाकल्लाह के लिए प्रार्थना करें।

लबे अरसे के बाद अब्बास ने की टीम में वापसी


आपको बता दें, कि अब्बास ने हाल ही में लम्बे अरसे के बाद पाकिस्तान टीम में कमबैक किया था. और उन्होंने वापसी पर अच्छा प्रदर्शन भी किया था लेकिन इस खबर के बाद अब वो दोबारा क्रिकेट में कब वापसी करेंगे इसकी कोई जानकारी उन्होंने नहीं दी है.

हालाँकि, अभी पाकिस्तान की टीम घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसमें उनकी ज्यादा जरुरत नहीं पड़ने वाली है लेकिन जब पाकिस्तान विदेशी दौरा करेगी तब ये देखने लायक होगा कि वो टीम के साथ जायेंगे या फिर नहीं.

ऐसा रहा हैं अब्बास का प्रदर्शन

अब्बास ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 27 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 48 पारियों में 23.55 की औसत और 55 के स्ट्राइक रेट से 100 विकेट लिए है. जिसमें उनका मैच में बेस्ट प्रदर्शन 95 रन देकर 10 विकेट है. उन्होंने बल्लेबाजी से टेस्ट में 40 पारियों में 120 रन बनाये है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट भी खेला है जहाँ उन्होंने सिर्फ 3 मैच खेले है उसमें उन्होंने सिर्फ 1 विकेट ही लिया है.

Also Read: लगातार 3 शतक लगाने वाले तिलक वर्मा इंग्लैंड टी20 सीरीज से बाहर! नहीं खेल पायेंगे एक भी मैच, ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस