Before leaving, Jai Shah announced the captain and vice-captain of India for the Champions Trophy, handed over the responsibility to these 2 veterans

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। उनके लिए यह काफी बड़ी उपलब्धि है और यह क्रिकेट जगत के लिए भी काफी अच्छी खबर है, क्योंकि वह अपने नेतृत्व में क्रिकेट को बढ़ाने के लिए निरंतर कई सारे काम करते रहते हैं।

हालांकि आईसीसी अध्यक्ष बनने से पहले ही जय शाह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान की जानकारी दे दी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी कौन दो खिलाड़ी निभाते दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

फरवरी में होगा Champions Trophy 2025 का आयोजन

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से हो सकता है। मौजूदा जानकारी के अनुसार इसका आयोजन पाकिस्तान में ही होने वाला है और इस कड़ी में एक और खबर सामने आ रही है। उस खबर के अनुसार आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जय शाह ने भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपने का फैसला किया है।

रोहित शर्मा कर सकते हैं कप्तानी

Rohit Sharma

खबरों के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ही निभाते दिखाई देने वाले हैं। यही नहीं बल्कि ख़बरें आ रही हैं कि उपकप्तान की जिम्मेदारी इस बार जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ ने इस टीम के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट, मात्र 1 करोड़ के लालच में टीम इंडिया छोड़ इस मुल्क के लिए खेलेंगे अब ODI और टेस्ट क्रिकेट