Before Perth Test, Rahane-Prithvi-Hardik's luck shone, suddenly Jai Shah gave them a place in the team

India vs Australia Perth Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला पर्थ (Perth) में खेला जाएगा और इस मैच के लिए सभी फैंस काफी उत्साहित हैं। चूंकि इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

हालांकि पर्थ टेस्ट (Perth Test) से पहले ही अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ और हार्दिक की किस्मत चमक गई है और उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वह कब खेलते दिखाई देने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

रातों-रात चमकी रहाणे-पृथ्वी-हार्दिक की किस्मत

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पर्थ (Perth) के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा और इसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी तैयारी में लगे हुए हैं। हालांकि इस मैच के आगाज से पहले ही मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और हार्दिक तमोरे (Hardik Tamore) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) के लिए मुंबई की टीम में शामिल कर लिया है।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इन तीनों के अलावा कई अन्य स्टार खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई टीम को लीड करने की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सौंपी है।

अय्यर को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

shreyas iyer

बता दें कि आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अपनी तीसरी आईपीएल ट्रॉफी उठाई थी, जिस वजह से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई टीम को लीड करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। ऐसे में देखना होगा कि उनकी कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन कैसा रहता है। मालूम हो कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम 23 नवंबर को अपना पहला मुकाबला खेलते दिखाई देगी। यह मैच गोवा की टीम से खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए मुंबई की टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी साव, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, हिमांशु सिंह, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे,आकाश आनंद (विकेटकीपर), साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, रॉयस्टन डायस और जुनेद खान।

यह भी पढ़ें: टी20 के लिए टीम इंडिया के परमानेंट उपकप्तान का हुआ ऐलान, हार्दिक को नजरंदाज कर इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी