Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Quinton de Kock से पहले ये बड़े नाम भी कर चुके संन्यास से वापसी, भारत के भी 2 दिग्गज प्लेयर भी शामिल

Quinton de Kock से पहले ये बड़े नाम भी कर चुके संन्यास से वापसी, भारत के भी 2 दिग्गज प्लेयर भी शामिल 1

Cricketers Who Reverse Retirement Decision: किसी भी खिलाड़ी के लिए संन्यास का फैसला काफी मुश्किल माना जाता है। कुछ महीने पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने टी20 इंटरनेशनल के बाद टेस्ट से भी संन्यास ले लिया। वहीं चेतेश्वर पुजारा और अमित मिश्रा ने सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। वहीं कई अन्य विदेशी खिलाड़ी भी रिटायर हो गए। हालांकि, इस बीच दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अहम फैसला लेते हुए संन्यास से वापसी का ऐलान कर दिया है।

32 वर्षीय क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट से काफी पहले संन्यास ले लिया था। इसके बाद, उन्होंने घोषणा की थी कि 2023 का वर्ल्ड कप वनडे फॉर्मेट में उनका आखिरी होगा। वहीं 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद, डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए एक भी मैच नहीं खेले। हालांकि, अब पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। वहीं इससे पहले नामीबिया के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी2 मैच के लिए भी उन्हें चुना गया है।

क्रिकेट जगत में संन्यास से वापसी कई बार देखने को मिल चुकी है और क्विंटन डी कॉक ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी नहीं हैं। कई बड़े नाम संन्यास लेने के बाद मैदान में दोबारा नजर आए। ऐसे ही खिलाड़ियों में 2 भारतीय भी शामिल हैं।

इन 2 भारतीय दिग्गजों ने संन्यास के बाद की थी वापसी

Quinton de Kock से पहले ये बड़े नाम भी कर चुके संन्यास से वापसी, भारत के भी 2 दिग्गज प्लेयर भी शामिल

भारत की तरफ से रिटायरमेंट के बाद वापसी करने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में 2 बड़े नाम जवागल श्रीनाथ और अंबाती रायुडू हैं। 2002 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद श्रीनाथ ने टेस्ट से संन्यास का मन बना लिया था लेकिन फिर कप्तान सौरव गांगुली ने उन्हें मनाया और वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलने को कहा। श्रीनाथ ने गांगुली को इनकार नहीं किया और वह टेस्ट मुकाबले खेले। वहीं इसके बाद, 2003 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के पेस अटैक को लीड भी किया।

बात की जाए अंबाती रायुडू की तो उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के लिए आखिरी मौके पर स्क्वाड से नजरअंदाज किए जाने पर नाराज होकर सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था लेकिन बाद में अपना फैसला बदल लिया था। हालांकि, फिर भी उनकी वापसी टीम इंडिया में नहीं हुई और वह आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आए। इसके बाद, उन्होंने आईपीएल 2023 में सीएसके के चैंपियन बनते ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।

ये पाकिस्तानी खिलाड़ी भी रिटायरमेंट के बाद फिर से खेलते आए नजर

रिटायर होने के बाद, वापसी करने के मामले में पाकिस्तानी खिलाड़ी सबसे आगे हैं। ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक से ज्यादा बार रिटायरमेंट लिया और फिर वापसी की। उन्होंने 2006 में टेस्ट से रिटायरमेंट ली लेकिन कुछ दिन ही बाद वापसी का ऐलान किया। इसके बाद, 2010 में अफरीदी ने टेस्ट और 2011 में वनडे से संन्यास की घोषणा की। हालांकि, फिर कुछ महीने बाद अफरीदी ने वनडे में खुद को उपलब्ध बताया। अफरीदी ने फिर 2015 वर्ल्ड कप के बाद वनडे से और 2017 में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया।

शाहिद अफरीदी के अलावा, इमरान खान और जावेद मियांदाद  भी संन्यास के बाद वापसी कर चुके हैं। वहीं पिछले साल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम ने टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए रिटायरमेंट वापस ले लिया था।

ये खिलाड़ी भी रिटायरमेंट का बदल चुके हैं फैसला

ऊपर बताए गए खिलाड़ियों के अलावा वेस्टइंडीज के कार्ल हूपर और जेरोम टेलर भी संन्यास के बाद वापसी करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। वहीं जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर ने भी ऐसा ही किया है। टेलर ने 2015 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लिया था लेकिन 2017 में वापसी की। इंग्लैंड के केविन पीटरसन और बांग्लादेश के तमीम इकबाल भी संन्यास लेने के बाद, वापसी करते नजर आए थे।

FAQs

क्विंटन डी कॉक ने वनडे से कब संन्यास लिया था?
क्विंटन डी कॉक ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट को अलिवदा कह दिया था।
भारत के किन 2 खिलाड़ियों ने संन्यास लेने के बाद अपने फैसले को बदला?
भारत के जवागल श्रीनाथ और अंबाती रायुडू ने संन्यास लेने के बाद अपने फैसले को बदला।

यह भी पढ़ें:’10-0 के बाद क्या राइवलरी…’ पाकिस्तान को किसी भी चीज के लायक नहीं समझते सूर्या, ऑन कैमरा कर दी बेइज्जती

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!