एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test): टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और उनका इस साल का सबसे बड़ा टेस्ट शुरू हो चुका है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है. जिसका पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया है जिसमें टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की है.
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पर्थ के इस नए मैदान पर हराने वाली पहली टीम बन गई है और अब उनका अगला मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जायेगा. एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है लेकिन इस मैच के पहले टीम इंडिया को कई बड़े झटके लग गए है.
टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस मैच के पहले चोटिल हो गए है जिसकी वजह से टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन बनाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
शुभमन गिल हो सकते है Adelaide Test से बाहर
टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाज शुभमन गिल को पहले टेस्ट मैच के शुरू होने के पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान उन्हें चोट लगी थी. आपको बता दें कि, गिल को स्लिप में फील्डिंग करते समय अंगूठे पर चोट लगी थी जिसकी वजह से वो पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे और उनका इस टेस्ट में खेलना बहुत मुश्किल हो सकता है.
गिल की चोट के बारे में ज्यादा जानकारी अभी बीसीसीआई के तरफ से नहीं आयी है लेकिन उनके अंगूठे में फ्रैक्चर था जिसकी वजह से वो कुछ समय तक खेल से दूर रह सकते है.
मयंक यादव भी चोट के चलते हैं बाहर
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी सेंसेशन मयंक यादव भी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे है. वो बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के बाद से ही चोटिल चल रहे है और वो इस समय एनसीए में रिहैब कर रहे है. जिसकी वजह से वो क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूर रह सकते है.
वहीँ टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे भी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. शिवम श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज के बाद चोटिल हो गए थे जिसके बाद से वो अभी तक क्रिकेट नहीं खेल पाए है और आगे भी कुछ समय वो क्रिकेट से दूर रह सकते है.