एडिलेड टेस्ट: भारतीय टीम को अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच अबतक 1 मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें टीम इंडिया ने पर्थ के मैदान पर 295 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी और सीरीज में बढ़त बना ली है।
जबकि अब सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जाना है। यह मुकाबला 6 दिसंबर से होना है और यह टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा। वहीं, एडिलेड टेस्ट से पहले अब टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, टीम के एक स्टार बल्लेबाज चोटिल हो गया है और एडिलेड टेस्ट अब खेलना उस खिलाड़ी का संदिग्ध माना जा रहा है।
एडिलेड टेस्ट से बाहर हो सकता है यह खिलाड़ी
बता दें कि, 6 दिसंबर से खेले जाने वाले एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंडिया दोनों ही टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। लेकिन एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, कंगारू टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अभ्यास सत्र में चोटिल हो गए।
दरअसल, स्मिथ अपने बल्लेबाजी की अभ्यास कर रहे थे और मार्नस लाबुसेन का थ्रोडाउन उनकी ऊँगली पर लग गई। जिसके बाद अभ्यास सत्र में ही फिजियो को आना पड़ा। लेकिन उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। जिसके चलता यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, स्मिथ एडिलेड टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
View this post on Instagram
पहले मैच में नहीं चला बल्ला
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम को 295 रनों से करारी हार मिली थी। सीरीज शुरू होने से पहले पूरी उम्मीद थी की भारत के खिलाफ स्मिथ का बल्ला जमकर बोलेगा।
लेकिन पर्थ टेस्ट मैच में हमें ऐसा देखने को मिला नहीं। क्योंकि, पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में ही स्मिथ फ्लॉप रहे। पहली पारी में स्टीव स्मिथ पहली ही गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए थे। जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से महज 17 रन निकले थे।