बांग्लादेश मैच से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का फैसला! 1

भारतीय खिलाड़ी: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में अभी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जा रहा है। जिसमें 20 टीमों ने भाग लिया है। लेकिन अब 12 टीमें बाहर हो चुकी हैं और 8 टीमों के बीच सुपर 8 राउंड खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम का मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के साथ खेला गया।

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। जिसके बाद अब टीम इंडिया को दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेलना है और टीम इंडिया आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जाना है। बता दें कि, इस बीच अब टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास लेने के संकेत दे दिए हैं।

यह खिलाड़ी कर सकता है टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान

बांग्लादेश मैच से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का फैसला! 2

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि, शिखर धवन काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अब उन्हें आगे मौका भी नहीं मिलेगा।

जिसके चलते धवन अब संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। धवन ने एक इंटरव्यू में भी कह दिया था कि, अब शुभमन गिल बतौर सलामी बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते अब उन्हें मेरी जगह टीम में मौका मिलना चाहिए। जिसके बाद अब धवन बहुत जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर बहुत ही शानदार रहा है। जिसके चलते धवन दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में आते हैं। धवन अबतक टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 40 की औसत से 2315 रन बनाए हैं।

धवन के नाम टेस्ट में 7 शतक हैं। जबकि धवन ने 167 वनडे मैचों में 44 की औसत से 6793 रन बनाए हैं और उनके नाम वनडे में 17 शतक और 39 अर्धशतक है। वहीं, शिखर धवन को 68 टी20I मैचों में खेलने का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने 126 की स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए हैं।

बांग्लादेश के साथ है मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अबतक बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते टीम इंडिया सुपर 8 राउंड में जगह बनाने में सफल रही है। ग्रुप मैचों में टीम इंडिया ने 3 मैचों में जीत हासिल की।

जबकि अब सुपर 8 राउंड में अफगानिस्तान को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने के बेहद ही नजदीक पहुंच गई है। 22 जून को बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले मुकाबले में अगर टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो भारतीय टीम का सेमीफाइनल में जगह स्थान लगभग पक्का हो जाएगा।

Also Read: 8 तारीख से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा भारत, रोहित नहीं हार्दिक को मिली कप्तानी