बांग्लादेश: बांग्लादेश की क्रिकेट टीम इसी महीने भारत दौरे पर आने वाली है लेकिन इससे पहले ही फैंस को बड़ा झटका लगा है और एक साथ 6 खिलाड़ियों से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऐसे में फैंस को 440 वोल्ट का झटका लगा है.
बता दें कि इसमें भारत के भी कई खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें उन्होंने इंन्टरनेशल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच इसी महाने यानी 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की शुरूआत होगी लेकिन इससे पहले ही 6 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को हमेशा के लिए छोड़ दिया है.
भारत के 3 खिलाड़ियों ने कहा क्रिकेट को अलविदा
दरअसल, हाल फिलहाल में भारत के 3 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इसमें सबसे बड़ा नाम टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन का नाम शामिल है. उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अब वे किसी भी प्रकार का क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं,
धवन के अलावा इस लिस्ट में पूर्व तेज गेंदबाज बरिंदर सरन का नाम शामिल है. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए वनडे और टी-20 मैच खेले हैं और उन्होंने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. अब वे भी कभी भी भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
सरन के अलावा घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलने वाले ऋतुराज सिंह ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अब वे किसी भी प्रकार का क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं.
इन 3 विदेशी खिलाड़ियों ने भी क्रिकेट को कहा अलविदा
विदेशी खिलाड़ियों में संन्यास लेने वालों की लिस्ट में सबसे बड़ा नाम इंग्लैंड के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली का नाम शामिल है. अली ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वे अब इंग्लैंड की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.
अली के अलावा इंग्लैंड के ही सलामी बल्लेबाज डेविड मलान का नाम भी इसमें शामिल है. मलान ने भी हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इस खिलाड़ी को टी-20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिली थी, जिसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया.
तो वहीं इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल का नाम भी शामिल है और उन्होंने अब क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अपने देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं.