Bangladesh: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से चेन्नई के मैदान पर होने वाली है. चेन्नई के मैदान पर शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले बोर्ड ने अचानक से टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर मात्र 13 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को टीम में कोचिंग की जिम्मेदारी प्रदान कर दी है. जिसके बाद वो पूर्व भारतीय खिलाड़ी जल्द ही अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे.
विक्रम राठौर बन सकते है राजस्थान रॉयल्स के असिस्टेंट कोच
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) जिनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ समाप्त हो गया है. उनको लेकर यह खबर आ रही है कि विक्रम राठौर जल्द ही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कोचिंग स्टाफ में बड़ी जिम्मेदारी सँभालते हुए नजर आ सकते है. रिपोर्ट्स आ रही है कि विक्रम राठौर राजस्थान रॉयल्स के लिए अगले सीजन से असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी निभा सकते है.
🚨 REPORTS 🚨
Vikram Rathour is likely to be the Assistant Coach of Rajasthan Royals in IPL 2025. 🏏#Cricket #IPL #RajasthanRoyals pic.twitter.com/ivrpllWG72
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 5, 2024
टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेले है 13 मुकाबले
विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबले की थी. पाकिस्तान के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से उन्हें भारतीय टीम के लिए केवल 13 मुकाबलो में खेलने का मौका मिला था. उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो विक्रम राठौर ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले थे. इस दौरान विक्रम राठौर ने टीम के लिए 2 अर्धशतकीय पारी भी खेली थी.
राहुल द्रविड़ के साथ RR का हिस्सा बनेंगे विक्रम राठौर
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी में बतौर हेड कोच वापसी करने जा रहे है. जिसके बाद से क्रिकेट समर्थकों को उम्मीद थी कि राहुल द्रविड़ के साथ विक्रम राठौर भी राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन सकते है. इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ गई कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की फ्रेंचाइजी उन्हें बतौर असिस्टेंट कोच टीम के साथ जोड़ना चाहती है.