Bangladesh

Bangladesh: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) अपने सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से करेगी. 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से वर्ल्ड चैंपियन टीम को काफी बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने 26 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल समेत डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है और उनसे अब क्रिकेट बोर्ड से भी कह दिया है कि बोर्ड उन्हें कभी किसी टीम स्क्वॉड में मौका नहीं देगा.

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले विल पुकोवस्की ने किया संन्यास का ऐलान

Bangladesh

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) ने हाल ही में संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने केवल 26 की उम्र में क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया है। विल पुकोवस्की अपने क्रिकेटिंग करियर के शुरुआत से ही कनकशन की समस्या से ग्रस्त थे. जिस कारण से मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार डॉक्टर्स के कहने और उनकी सलाह मानने के बाद विल पुकोवस्की ने संन्यास लेने का फैसला किया है.

इंडिया के खिलाफ विल पुकोवस्की ने खेला है अपना एकमात्र इंटरनेशनल मुकाबला

26 वर्षीय विल पुकोवस्की (Will Pucovski) को साल 2021 में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. विल पुकोवस्की (Will Pucovski) ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर ओपनर 72 रनों की पारी भी खेली थी लेकिन उसके बाद वो अपने करियर के दौरान कनकशन की समस्या से ग्रस्त रहे. जिस कारण से वो कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई अन्य इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.

कुछ ऐसा रहा है विल पुकोवस्की का करियर

विल पुकोवस्की (Will Pucovski) के करियर की बात करे तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट में 36 फर्स्ट क्लास मुकाबलो में 47.77 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2350 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 07 शतक और 09 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं, 14 लिस्ट ए मैचों की बात करें तो दाएं हाथ के बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 333 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. उसके बाद विल पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए किसी अन्य फॉर्मेट में कोई मुकाबला नहीं खेला.

यह भी पढ़े: 19 तारीख से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! सिर्फ MI- CSK-RCB-RR के खिलाड़ियों को मौका, बाकी फ्रेंचजाइजियों के साथ नाइंसाफी