Bangladesh: टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है. 19 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले इंडियन क्रिकेट को काफी बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम इंडिया के खिलाड़ी जिन्होंने टीम इंडिया (Team India) को हाल ही में वर्ल्ड कप (World Cup) का खिताब जितवाया था उन्होंने अपनी हार्ट सर्जरी कराई है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी अब क्रिकेट फील्ड पर इतनी आसानी से वापसी नहीं कर पाएगा.
यश धुल की हुई हार्ट सर्जरी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी यश धुल (Yash Dhull) जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2022 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था. उसी 21 वर्षीय खिलाड़ी को रेगुलर चेक- अप करवाने के बाद पता चला कि उनके दिल में छेद है. जिसके कारण से बीसीसीआई और नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के सुझाव के बाद उन्होंने अपनी हार्ट सर्जरी कराई. यश धुल के इस ऑपरेशन को सक्सेसफुल बनाने में बीसीसीआई (BCCI) ने अहम रोल निभाया.
“During the NCA check-up, the team, after consulting with the set of doctors, advised him to undergo surgery for the hole in his heart,” #YashDhull’s childhood coach Pradeep Kochar said.https://t.co/ruaPG8MJbi
— Circle of Cricket (@circleofcricket) August 28, 2024
मौजूदा समय में DPL में खेल रहे है यश धुल
यश धुल (Yash Dhull) अपनी हार्ट सर्जरी होने के बाद मौजूदा समय में दिल्ली में होने वाली टी20 लीग में दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में सेंट्रल दिल्ली (Central Delhi) के लिए खेल रहे है. यश धुल ने इस टूर्नामेंट के शुरूआती कुछ मुकाबलो में टीम के लिए कप्तानी की भी जिम्मेदारी निभाई थी लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट के बीच में सीजन में ही टीम की कप्तानी छोड़ बतौर खिलाड़ी खेलने का फैसला किया है.
अब कुछ कुछ ऐसा रहा है यश धुल का क्रिकेटिंग करियर
यश धुल (Yash Dhull) ने साल 2022 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान की भूमिका निभाई. अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में यश धुल ने शानदार शतकीय पारी खेली थी.
यश धुल (Yash Dhull) के घरेलू करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2022 में ही दिल्ली के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था. पहले डेब्यू मुकाबले में तमिलनाडु से खिलाफ खेलते हुए यश धुल ने शतकीय पारी खेली थी. आईपीएल (IPL) क्रिकेट में यश धुल पिछले दो सीजन से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी हिस्सा है.