Before the Bangladesh series, these teams can tour India in August itself, can play 3 T20 match series

टीम इंडिया अभी हाल ही में श्रीलंका के दौरे पर गई थी। जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। टी20 सीरीज में जीत मिली थी। लेकिन एकदिवसीय सीरीज में टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका के बाद टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

लेकिन बांग्लादेश सीरीज शुरू होने में काफी समय बचा हुआ है। जिसके चलते भारतीय क्रिकेट फैंस काफी निराश हैं। क्योंकि, फैंस को इस दौरान कोई मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) एक बड़ा फैसला ले सकती है और अगस्त महीने में 3 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन करा सकती है।

Advertisment
Advertisment

भारत खेल सकती है टी20 सीरीज

बांग्लादेश सीरीज से पहले अगस्त में ही ये टीम कर सकती हैं भारत का दौरा, खेल सकती 3 टी20 मैच की सीरीज 1

श्रीलंका सीरीज के बाद बांग्लादेश सीरीज शुरू होने में कुल 42 दिनों का समय है। जिसके चलते बीसीसीआई निर्णय ले सकती है और किसी छोटी टीम से भारत का 3 मैचों की टी20 सीरीज करा सकती है। जिसमें आयरलैंड और स्कॉटलैंड टीम का नाम शामिल है।

इससे भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच भी खुशी की लहर दौड़ सकती है। यह संभावित अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में हो सकती है। क्योंकि, इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलनी है। हालांकि, अभी बीसीसीआई की तरफ से ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है।

साल 2023 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था

बता दें कि, पिछले साल जुलाई भारत टीम टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली थी। जिसके बाद एशिया कप 2023 श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना था। लेकिन बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया और एशिया कप से पहले भारतीय टीम को आयरलैंड के दौर पर 3 टी20 खेलने के लिए भेज दी थी। जिसके चलते इस बार भी माना जा रहा है कि, बीसीसीआई टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन करा सकती है।

Advertisment
Advertisment

युवा टीम का हो सकता है चयन

अगर भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जाती है तो टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। जबकि सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि, रोहित शर्मा के बाद टी20 फॉर्मेट का कप्तान सूर्या को ही बनाया गया है। जबकि आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस संभावित सीरीज में मौका मिल सकता है।

Also Read: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. वापसी मैच में ईशान किशन ने मचाई तबाही, ठोका तूफानी शतक, बांग्लादेश सीरीज में गंभीर ने एंट्री की पक्की