Bangladesh: टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से खेलनी है. 19 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका लग गया है क्योंकि आईपीएल क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से खेलने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज चोटिल हो गए है. जिस कारण से यह तय हो गया है कि अब वो दिग्गज तेज गेंदबाज टीम के लिए अगले मुकाबले में भाग नहीं ले पाएंगे.
श्रीलंका टेस्ट सीरीज से बाहर हुए मार्क वुड

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) श्रीलंका के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान जांघ में हुई इंजरी से कारण टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. जिसके बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में मार्क वुड को शामिल नहीं किया है. जिससे अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में अनुभव की साफ़ कमी देखी जा सकती है.
Speedy recovery, Woody 🙏
Mark Wood has sustained a right thigh muscle injury.
He won’t return to the field today and will continue to be assessed by the England medical team. pic.twitter.com/N7IcuzCS4w
— England Cricket (@englandcricket) August 24, 2024
जोश हल करेंगे मार्क वुड को रिप्लेस
इंग्लैंड लायंस के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ हुए अभ्यास मुकाबले में लेस्टरशायर के 20 वर्षीय गेंदबाज जोश हल (Josh Hull) ने 5 विकेट झटके थे. वहीं अब तक खेले 9 फर्स्ट क्लास मुकाबले में 16 विकेट हासिल किए है वहीं अपनी काउंटी टीम लेस्टरशायर को वनडे कप में चैंपियन बनाने में भी जोश हल ने अहम भूमिका निभाई थी. जिस कारण से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दूसरे टेस्ट मैच के टीम स्क्वॉड में उन्हें मार्क वुड (Mark Wood) की जगह शामिल किया गया है.
अन्य दो टेस्ट मैच के लिए जोश हल हुए टीम स्क्वॉड में शामिल
29 अगस्त से शुरू होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कप्तान ओली पोप (Ollie Pope) जोश हल को इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने का मौका दे सकते है. जोश हल ने अब तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज और पूर्व खिलाड़ियों को अपनी पेस से काफी इम्प्रेस किया है. जिस कारण से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उन्हें सीनियर टीम के लिए फ़ास्ट ट्रैक किया है.
ऐसे में अगर जोश हल (Josh Hull) को लॉर्ड्स के मैदान पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिलता है तो यह 20 वर्षीय गेंदबाज के लिए किसी सपने से कम नहीं होगा.