'Before the Border-Gavaskar Trophy, Australia made a big move, dangerous bowler Johnson entered the team.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy): टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलनी है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और जल्द ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए भी रवाना हो जाएगी. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अभी अपनी टीम घोषित नहीं की है लेकिन उन्होंने अपने सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज जॉनसन को बॉर्डर गावस्कर के लिए तैयार रहने को कहा है.

जॉनसन को मिला ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौका

'बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चली बड़ी चाल, खतरनाक गेंदबाज जॉनसन की कराई टीम में एंट्री 1

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें, कि ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म फ़ास्ट बॉलर स्पेंसर जॉनसन (Spencor Johnson) को टीम में मौका दिया है. जॉनसन ने हाल ही में खेले मैचों में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन उनको उनके टैलेंट की वजह से टीम में मौका दिया गया है. जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से वो टीम में जगह बनाने में सफल हो गया है.

औसत रहा है जॉनसन का प्रदर्शन

जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.66 की औसत और 17.5 के स्ट्राइक रेट और लगभग 9 की इकॉनमी से 6 विकेट लिए है. जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर 2 विकेट लिए है.

पूरी दुनिया की नजर जॉनसन पर तब पड़ी थी जब उन्होंने द हंड्रेड में शानदार गेंदबाजी की थी. जॉनसन ने 20 गेंदें फेंककर 1 रन दिया था और 3 विकेट भी लिए था जिसके बाद सभी जॉनसन की गेंदबाजी से प्रभावित हुए थे, जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खेलने का मौका मिला है.

जॉश इंग्लिस करेंगे कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर बल्लेबाज जॉश इंग्लिस करते हुए नजर आएंगे. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम का ही ऐलान किया है.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम-

जोश इंगलिस (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा

Also Read: अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मिला ‘शर्मा जी के बेटे’ को मौका, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले बीसीसीआई ने दिया आखिरी मौका