Brisbane Test: एडिलेड टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान मैदान पर दोनों टीमों के बीच नोकझोक भी दिखी। इस मैच में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।
हालांकि इसी मैच के बीच भारत के फैंस के लिए बहुत बुरी खबर आ रही है। इस मैच में टीम के 2 अहम खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर आ रही है। जिसके बाद ये संभावना जताई जा रही है कि उन दोनों खिलाड़ियों का ब्रिस्बेन टेस्ट (Brisbane Test) में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है।
Brisbane Test से पहले ये 2 खिलाड़ी हुए चोटिल
बता दें कि एडिलेड टेस्ट के दौरान भारतीय टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दर्द में नजर आए। एडिलेड मैच के दूसरे दिन बुमराह को देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें गंभीर चोट आई है। उनके अलावा गेंदबाज मोहम्मद सिराज के भी चोटिल होने की खबर आ रही है।
बता दे कि दूसेर टेस्ट के तीसरे दिन हर्षित राणा की गेंद पर ट्रेविस हेड ने एक शॉट खेला जिसे चौके के लिए बाउंड्री पार जाना था लेकिन सिराज ने उस बचाने के लिए स्लाइड मारा और इसमें उनका पैर मुड़ा गया। जिस कारण वह अपना पैर पकड़कर कुछ देर के लिए मैदान पर बैठे नजर आए। जिसके बाद उनके चोटिल होने की खबर ने तूल पकड़ लिया।
भारतीय टीम की बैक बोन हैं बुमराह
भारतीय टीम के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के बैकबोन हैं। जब तक वह क्रीज पर मौजूद रहते हैं, किसी भी वक्त मैच का रूख बदलने की क्षमता रखते हैं। बुमराह के मैदान में होने भर से विपक्षी टीम में उनका खौफ रहता है। अगर किसी भी कारण बुमराह सीरीज के किसी भी मैच से बाहर हुए तो भारत का सीरीज को जीतना मुश्किल हो जाएगा। जिस कारण फैंस बस बुमराह के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
गेंदबाजी कोच ने साफ किया असमंजस
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने बुमराह के चोटिल होने पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, “जसप्रीत बुमराह बिलकुल फिट हैं। वह बस ऐंठन थी, आपने देखा होगा बुमराह ने उसके बाद भी गेंदबाजी की और विकेट भी लिए।” साथ ही सिराज भी ठीक हैं और उन्होंने भी उसके बाद गेंदबाजी की और ट्रेविस हेड का महत्वपूर्ण विकेट टीम के लिए निकाला।
यह भी पढ़ें: एडिलेड में इस भारतीय खिलाड़ी ने खेल लिया अपना अंतिम टेस्ट मैच, अब शायद कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की सफेद जर्सी