Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले BCCI को भारतीय कप्तान पर आया भयंकर गुस्सा, इस गलत हरकत के लिए ठोका भारी भरकम जुर्माना

BCCI

देश में अभी सबकी नजर चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकी हुई है. रविवार को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाना है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा भी एक और मुकाबले चल रहा है. ये मुकाबला कहीं और नहीं बल्कि अपने भारत में चल रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में जो रोमांच आपको देखने को नहीं मिल रहे हैं वो रोमांच आपको इस मुकाबले में दिख रहे हैं.

इस मुकाबले के बीच कुछ ऐसा हो गया कि टीम की कप्तान पर ही BCCI ने तगड़ा एक्शन ले लिया. आइए जानते हैं कि आखिर कौन सा मुकाबला चल रहा भारत में और BCCI ने किस कप्तान पर लिया है एक्शन और क्या है उस कप्तान की सज़ा.

हरमनप्रीत पर लगा जुर्माना

BCCI

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही विमेंस प्रीमियर लीग चल रहा है. इस लीग में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर BCCI ने एक्शन ले लिया है. आइए आपको पूरा मामला समझाते हैं. WPL में मुंबई और यूपी के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. ये मैच मुंबई आसानी से जीत रही थी. लेकिन इसी बीच ऐसा हुआ जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. जब यूपी की टीम बल्लेबाजी करते हुए 19वें ओवर तक पहुंची तब अंपायर ने मुंबई की कप्तान को बताया कि उनकी टीम तय समय से पीछे चल रही है. लेकिन ये बात मुंबई की कप्तान को रास नहीं आई.

क्या था मामला

जैसे ही अंपायर ने उन्हें ये बात बताया हरमनप्रीत को आ गया धाकड़ गुस्सा. अंपायर ने आगे बताया कि लेट होने के कारण वो 30 गज के बाहर वो 3 ही फील्डर लगा सकती हैं. जब हरमनप्रीत अंपायर से बहस कर रही थी तभी वह पर गेंदबा, एमेलिया भी आई. दोनों मिल कर आपत्ति जता रहे थे. इसी बीच यूपी की बल्लेबाज सोफी भी वह पर आकर अंपायर से कुछ कहने लगी. ये बात हरमनप्रीत को पसंद नहीं आई और दोनों के बीच तू तू मैं मैं हो गई.

लगा ये जुर्माना

हालांकि बीच में अंपायर ने आकर दोनों को ही समझाया और मामले को शांत कराया. लेकिन फिर भी मुंबई के कप्तान के इस हरकत को BCCI ने नजरअंदाज नहीं किया और उनके जन्मदिन से पहले ही उनपर जमकर जुर्माना ठोक दिया. BCCI ने हरमनप्रीत को तय नियम के उल्लंघन के आरोप में मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना ठोक. हालांकि राहत की बात ये है कि उनपर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगा है. वो लगातार मुकाबला खेलती रहेंगी.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के रणजी जैसे टूर्नामेंट में दिखा अजब-गजब नजारा, 3 बॉल पर गेंदबाज ने चटका डाले 4 विकेट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!