Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में अब महज 7 दिन ही बचे हुए हैं और सभी समर्थक इस टूर्नामेंट का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट के लिए 12 फरवरी तक टीम में बदलाव किया जा सकता था और सभी टीमों के द्वारा अपने मनमुताबिक स्क्वाड में बदलाव किए जा चुके हैं।

लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले भारतीय समर्थकों में मायूसी देखने को मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एक टीम के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया है। अब ये मुकाबला रद्द हो चुके है और सभी समर्थक यह सोच रहे हैं कि, आखिरकार यह मुकाबला क्यों रद्द हुआ है।

भारतीय टीम ने इस टीम के खिलाफ खेलने से किया मना

IND vs UAE
IND vs UAE

कुछ हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो थी कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले अपनी तैयारियों का जायजा लेने के लिए यूएई के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेगी। इस खबर को सुनने के बाद सभी खेल प्रेमी बेहद ही खुश हो रहे थे कि, मैनेजमेंट के द्वारा किया गया यह फैसला बेहद ही शानदार है और इस मैच के जरिये भारतीय समर्थक अपनी फॉर्म को पाने में सफलता हासिल कर लेंगे। लेकिन अब खबर आई है कि, भारतीय खिलाड़ियों ने यूएई के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है।

भारतीय खिलाड़ियों ने इस वजह से किया मना

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले जो अभ्यास मैच टीम इंडिया को यूएई के खिलाफ खेलना था। उस मैच को भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया। यह खबर आई है कि, भारतीय खिलाड़ियों ने यह तर्क दिया है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले अपने वर्कलोड को नहीं बढ़ाना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि, अगर इस मैच के दौरान कोई खिलाड़ी इंजर्ड हो गया तो फिर ये बड़ा झटका हो जाएगा।

Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया को आईसीसी के द्वारा ग्रुप ए में शामिल किया गया है। इस ग्रुप में भारत के अतिरिक्त बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम हैं। भारत और बांग्लादेश के दरमियान इस टूर्नामेंट में मुकाबला 20 फरवरी के दिन यूएई के मैदान में खेला जाएगा और वहीं 23 फरवरी के दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामनें होंगी। जबकि ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के दरमियान 2 मार्च के दिन खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें – ICC के नियम का फायदा उठा रही BCCI, फिर से अपडेट कर रही चैंपियंस ट्रॉफी का स्क्वाड, हर्षित राणा-वरुण चक्रवर्ती की एंट्री!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...