Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम के 15 फरवरी को दुबई जाना है। 19 फरवरी से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
बता दें बीसीसीआई ने टीम के दुबई रवाना होने से पहले एक लिस्ट थमा दी। जिसमें खिलाड़ियों के लिए कुछ खास नियम हैं तो आईए जानते हैं क्या उस लिस्ट में जिससे रोहित ब्रिगेट को क्या फर्क पड़ने वाला है-
बीसीसीआई ने पकड़ाई नियमों की लिस्ट
बता दें भारतीय टीम को 15 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए दुबई रवाना होना है। लेकिन इससे पहले बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा को नियमों की एक लिस्ट थमा दी है।
जिसमें खिलाड़ियों के ट्रेवल, सामान और परिवार को लेकर जाने के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसमें अगर खिलाड़ी 150 किलो से ज्यादा का सामान लेकर यात्रा करते हैं तो उसका पेमेंट उन्हें खुद ही करना होगा।
खिलाड़ियों को कड़ाई से करना होगा नियमों का पालन
क्रिकबज (Cricbuzz) की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी नियमों के तहत कोई भी खिलाड़ी या कोच अपने साथ अपना कोई पर्सनल स्टाफ नहीं ले जा सकता है। साथ ही कोई भी अपनी व्यक्तिगत गाड़ी का इस्तेमाल नहीं कर सकता है, सभी को एक साथ टीम बस का इस्तेमाल करना होगा।
साथ ही परिवार संबंधि भी कुछ नियम आए हैं। इन नियमों को सभी खिलाड़ियों को बहुत ही कड़ाई से पालन करना होगा। ताकि टीम में एकता और अनुशासन बनी रहे। जानकारी मिली है कि यह दिशा निर्देश कप्तान को अहमदाबाद वनडे मैच के दिन ही सौंप दी गई थी।
नियमों का किया था उल्लंघन
बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद बीसीसीआई (BCCI) हार का हिसाब लगाने बैठी तो उसमें कई खिलाड़ियों को उन्होंने कुछ नियमों का उल्लंघन करते पाया। बता दें ऑस्ट्रेलिया में मिली इस हार के बाद बीसीसीआई ने इन नियमों पर विचार किया था क्योंकि इससे पहले कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जो अपने साथ आधा-आधा दर्जन स्टाफ लेकर चलते थे।
साथ ही उनका पूरा परिवार उनके साथ मौजूद होता था जिस कारण वह खेल पर ध्यान नहीं दे पाते थे। इतना ही नहीं वह ट्रेवलिंग बस के साथ भी नहीं चलते थे अपनी पर्सनल गाड़ी में आते थे, जिससे टीम के अनुशासन में फर्क पड़ता था। इसके अलावा वह अपना सामना भी जरूरत से ज्यादा लेकर चलते थे।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के फैंस को लगा 440 वोल्ट का झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए पूरे 11 खिलाड़ी