Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। जिसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है जिसमें टीम के 3 स्टार खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर आ रही है। उनके चोटिल होने के बाद वह कुछ मैच मिस कर सकते हैं। यह टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

Champions Trophy से पहले चोटिल हुए 2 स्टार खिलाड़ी

अभिषेक शर्मा

Abhishek Sharma

इंग्लैंड टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है। मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज खेल रहे हैं लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के स्टार और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के चोटिल होने की खबर आ रही है, जिसके बाद से भारतीय टीम के लिए समस्या बढ़ गई है। बता दें दूसरे टी20 के लिए प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनका एंकल ट्विस्ट हो गया है। जिसके बाद से दूसरे टी20 में अभिषेक के खेलने पर सवाल उठ रहे हैं। पहले मुकाबले में अभिषेक मुकाबले के हीरो रहे थे। बता दें अभिषेक शर्मा ने पहले मुकाबले में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी उन्होंने उस मुकाबले में भारत के लिए 79 रन बनाए थे।

नीतिश कुमार रेड्डी

इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का अहम हिस्सा साबित होने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतिश कुमार रेड्डी भी दूसरे टी20 मुकाबले से पहले चोटिल हो गए गए हैं। जिसके बाद से भारत के लिए समस्या बढ़ गई है। बता दें नीतिश कुमार रेड्डी को साइड स्टेन आई है। जिसके बाद उनके भी अब अगले मुकाबले में खेलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बीसीसीआई ने इसकी कोई जानकारी तो नहीं दी है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नीतिश को 4 हफते के लिए आराम करने को कहा गया है।

रिंकू सिंह

इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के बाद अब भारतीय टीम के फिनिशर रिंकू सिंह के भी चोटिल होने की खबर आ रही है। रिपोर्ट है कि रिंकू को बैक स्टेन हुआ है। जिस कारण रिंकू दूसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। पहले मैच के दौरान रिंकू की पीठ में ऐंठन देखने को मिली थी। अब बीसीसीआई उन पर नजर बनाए हुए है। रिंकू टीम का अहम हिस्सा हैं अगर रिंकू इस कारण से सीरीज के सारे मैच मिस करते हैं तो यह टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. रणजी के ट्रेविस हेड बने पृथ्वी शॉ, दिनभर जड़े चौके-छक्के, 379 रन की ऐतिहासिक पारी से मचाया कोहराम