Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद अब सेलेक्शन कमेटी टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम में बड़े बदलाव करने पर विचार कर रही है.

जिसके बाद अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के नए टेस्ट कप्तान के तौर पर एक ऐसे खिलाड़ी को जिम्मेदारी देने वाली है जिन्हें टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के कप्तान के रूप में नहीं देख रहे है.

रोहित शर्मा से छिनने वाली है टेस्ट कप्तानी

Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने हाल के समय में बेहद ही खराब खेला है. पहले भारतीय सरजमीं पर टीम को इतिहास में पहली बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा और उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भी 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद रिपोर्ट्स है कि सेलेक्शन कमेटी और BCCI रोहित शर्मा से टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी छिनने का फैसला कर सकती है.

जसप्रीत बुमराह के अगले कप्तान बनने पर सहमत नहीं है बोर्ड

मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में उप- कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह निभा रहे है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हुए पहले और आखिरी मुकाबले में भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ही टीम इंडिया के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई थी लेकिन उसके बावजूद बोर्ड जसप्रीत बुमराह को टेस्ट फॉर्मेट में अगले कप्तान के रूप में जिम्मेदारी नहीं देना चाहती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि जसप्रीत बुमराह को अधिकांश वर्क लोड मैनेज करने के लिए रेस्ट चाहिए होता है तो ऐसे में उनकी जगह बोर्ड किसी अन्य विकल्प को देखना चाह रही है.

गंभीर के खिलाफ जाकर ऋषभ को कप्तान बनाना चाहते है अगरकर

सेलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) टेस्ट फॉर्मेट के अगले कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत के साथ जाना चाहते है लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर अगले कप्तान में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ जाना चाहते है. ऐसे में अगर ऋषभ पंत टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान बनते है तो यह हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मर्ज़ी के खिलाफ लिया गया फैसला होगा.

यह भी पढ़े: ये हैं वो भारतीय खिलाड़ी, जिसे कप्तान रोहित शर्मा के नापसंद करने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह