India vs England 5th Test Match, Dharamshala: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका आगज 25 जनवरी को हुआ था और अब यह सीरीज खत्म होने की कगार पर आ पहुंची है। इस सीरीज का अंतिम मैच 7 मार्च से धर्मशाला (Dharamshala) में खेला जाएगा, जिसके लेकर सभी काफी उत्साहित हैं।
लेकिन इस सीरीज का अंतिम मैच एक खिलाड़ी के लिए उसके करियर का अंतिम मैच होने वाला है। वह कोई और नहीं बल्कि अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहे स्टार खिलाड़ी हैं।
Dharamshala टेस्ट के खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर देगा ये खिलाड़ी!
दरअसल, इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें अब तक टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने शुरुआती 4 में से 3 मुकाबला अपने नाम किया है। इस सीरीज का पांचवां मुकाबला 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला (Dharamshala) में खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच इंग्लैंड टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के संन्यास की चर्चा तेज हो गई हैं।
जॉनी बेयरस्टो करने वाले हैं संन्यास का ऐलान!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने खराब फॉर्म से परेशान होकर जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने का फैसला कर लिया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। मगर कई दूसरी रिपोर्ट्स में भी यही दावा किया जा रहा है कि धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) के खत्म होने के साथ ही वह टेस्ट को अलविदा कर देंगे। भारत-इंग्लैंड का पांचवां टेस्ट उनके टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट होने वाला है।
मौजूदा सीरीज में जॉनी बेयरस्टो का प्रदर्शन
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में जॉनी बेयरस्टो ने अब तक 4 मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 170 रन बनाए हैं, जिस बीच उनका औसत 21.25 और स्ट्राइक रेट 70.53 का रहा है। मौजूदा सीरीज में उनके बल्ले से 1 भी अर्धशतक नहीं निकला है। ऐसे में काफी आसार हैं कि वह ऐसा फैसला ले सकते हैं। उनके ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें तो उनके नाम 99 टेस्ट की 176 पारियों में 5974 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 26 अर्धशतक जड़ा है।