Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एजबेस्टन टेस्ट से पहले कोच और कप्तान की हुई भयंकर लड़ाई, कप्तान ने हेड COACH के मुंह पर मारा इस्तीफा

COACH

COACH : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पपर टीम को करारी शिकस्त हाथ लगी है. इस दौरे पर टीम इंडिया को पहली हार लीड्स के मैदान में मिली है. टीम इंडिया का फोकस इस वक़्त सिर्फ और सिर्फ दूसरे मुक़ाबले पर है. दूसरे मुक़ाबले में टीम इंडिया का फोकस जीत पर है.

लेकिन इसी बीच टीम के कोच और कप्तान के बीच भयंकर लड़ाई की खबर सामने आ रही है. ये लड़ाई इतनी पढ़ गयी की कप्तान ने कोच के सामने सीधा इस्तीफा ही दे डाला है. आइये आपको बताते हैं की आखिर भारत और इंग्लैंड दौरे के बीच अचानक क्या हुआ बड़ा बवाल.

कोच और कप्तान में हुई लड़ाई

COACH

दुंनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के तरह ही अमेरिका में बभी मेजर लीग क्रिकेट खेला जाता है, इस लीग की टीम सिएटल ओर्कास में कुछ भी अच्छा नन्हीं चल रहा है. इस लीग की फ्रेंचाइजी सिएटल ओर्कास के कप्तान हेनरिच क्लासेन और कोच मैथ्यू मॉट के बीच कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा था.

दोनों के बीच कई बार अनबन की ख़बरें भी सामने आई थी. इन सभी के बीच बड़ा कदम उठाते हुए सिएटल ओर्कास ने टीम के हेड कोच मैथ्यू मॉट को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. बीच मेजर लीग क्रिकेट में ही टीम ने कोच मैथ्यू मॉट को बाहर का रस्ता दिखा दिया.

ये भी पढ़ें : इन 15 खिलाड़ियों को लेकर ढाका की उड़ान भड़ेंगे रोहित शर्मा, बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए शेड्यूल घोषित

कप्तान ने भी दिया इस्तीफा

एक ओर जहाँ इस लीग की फ्रेंचाइजी सिएटल ओर्कास को बाहर का रस्ता दिखाया गया वहीं कप्तान ने भी अपना इस्तीफा टीम को सौंप दिया, दरअसल सिएटल ओर्कास ने इस सीजन हेनरिच क्लासेन को अपना कप्तान नियुक्त किया था. लेक्किन टीम में इस सीजन कुछ भी अच्छा नहीं रहा. एक ओर टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं था अब टीम को दो बड़े झटके भी लग गए हैं.

टीम के ओर से कहा गया है की क्लासेन ने अपने बैटिंग पर फोकस करने के लिए ही टीम से इस्तीफा दिया है. वहीँ इसके बाद टीम ने तुरंत ही ज़िम्बाब्वे के ऑल राउंडर खिलाड़ी सिकंदर रज़ा को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. सिकंदर रज़ा ही टीम की कमान सँभालते अब नज़र आएंगे.

कैसा रहा है क्लासेन का ये सीजन

अगर हम एमएलसी में इस सीजन के क्लासेन के आंकड़ों को देखें तो क्लासेन ने कुल 6 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने महज़ 16.20 की औसत से रन बनाये थे. उन्होंने 16.20 की औसत से रन बनाते हुए 81 रन ही बनाये हैं. उन्होंने 158.82 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. अब देखना होगा बाकी बचे मुक़ाबले में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.

ये भी पढ़ें : बोर्ड ने ट्राई सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 14 सदस्यीय दल में राजस्थान रॉयल्स के 4 स्टार प्लेयर्स शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!