Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारतीय टीम को अगले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पहला सीरीज खेलना है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम को बड़ा झटका दे दिया है। भारतीय टीम जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। हार्दिक ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी टीम के लिए विकेट निकाले और टीम को सेमी फाइनल तक लेकर गए।

इंग्लैंड टी20 सीरीज से पहले Hardik Pandya ने दिया बड़ा झटका

Hardik Pandya

बता दें घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद दूसरा सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 21 दिसंबर से होने वाली है। इस टूर्नामेंट से पहले ही हार्दिक ने इससे अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें हार्दिक ने टूर्नामेंट से अपना नाम कुछ निजी कारणों से वापस लिया है। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि टूर्नामेंट के बीच में हार्दिक टीम में वापस आ सकते हैं।

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में हार्दिक का शानदार प्रदर्शन

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बहुत समय के बाद घरेलू टूर्नामेंट खेलते दिखाई दिए थे, जिसमें हार्दिक चमके भी। हार्दिक ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आए। जिसमें  हार्दिक बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करते नजर आए। वह घरेलू में बड़ोदा की टीम से खेलते दिखे। हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में हार्दिक ने टीम में  अहम रोल निभाया। उन्होंने  इस टूर्नामेंट में 49.20 की औसत से 243 रन बनाए। बता दें वर्तमान में हार्दिक किसी भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: अंतिम 2 टेस्ट से शुभमन गिल की छुट्टी! सरफराज-जुरेल नहीं बल्कि ये तगड़ा बल्लेबाज करेगा रिप्लेस