Team India: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज सिर पर है और पिछले दिनो से टीम इंडिया में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। भारतीय टीम (Team India) को अगले महीने यानी जून में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ना है। जिसके लिए तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। साथ ही कुछ ही दिनो में टीम का भी ऐलान हो सकता है। टीम आईपीएल के कुछ दिनों बाद इंग्लैडं के लिए रवाना हो जाएगी। फैसं टीम का बेसब्री से इंतजार कर रही है। फैंस में नए टेस्ट कप्तान के बारे में जानने की उत्सुक्ता है।
लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है। इंग्लैंड दौरे से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने कोचिंग स्टाफ में एक बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने केकेआर के इस दिग्गज की टीम इंडिया में एंट्री करा दी है।
KKR के इस दिग्गज की हुई Team India में एंट्री
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आगाज आज से लगभग एक महीने बाद होने वाला है। लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया (Team India) के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल हो गया है। बीसीसीआई ने कोलकाता नाईट राइडर्स के एक दिग्गज को भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में जगह दी है।
बता दें भारतीय मैनेजमेंट ने एड्रियन ले रॉक्स को टीम में एंट्री दी है। वह टीम के साथ स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में शामिल हुए हैं। इनसे पहले यह जिम्मेदारी ट्रेनिंग कोच सोहम देसाई को सौंपी गई थी। जिनका अब कार्यकाल खत्म हो चुका है। एड्रियन ले रॉक्स पहले केकेआर की भी कोचिंग यूनिट का हिस्सा रहे हैं।
BCCI Makes Big Coaching Moves
Nayar, Dilip & Desai out; Adrian le Roux in as new S&C coach.#TeamIndia #BCCI #CricketUpdates pic.twitter.com/dPD1bVhNQg— CRICNET (@Cricnet_) April 17, 2025
गौतम गंभीर की कोचिंग में ही इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया
जून में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में ही इंग्लैंड जाएगी। गंभीर ही इस सीरीज के टीम के हेड कोच रहेंगे। साथ ही मौजूदा कोचिंग स्टाफ में बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी कोच के तौर पर मोर्ने मोर्केल और रयान टेन डोशेट सहायक कोच के तौर पर मौजूद हैं। आपको बताते चले कि टी दिलीप का कार्यकाल खत्म हो चुका है और अभी तक बीसीसीआई ने गेंदबाजी कोच का ऐलान नहीं किया है।
2027 वनडे वर्ल्ड कप तक बने रहेंगे हेड कोच
पिछले साल टी20 विश्व कप के समापन के बाद पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था। द्रविड़ के पश्चात बीसीसीआई ने टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी गौतम गंभीर ने सौंपी। गंभीर को पिछले साल जुलाई में नियुक्त किया गया था। गंभीर आगाम 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे। बता दें गंभीर के कार्यकाल में टीम ने चैंपियनंस ट्रॉफी अपने नाम की है। बीसीसीआई को गंभीर से आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए काफी उम्मीदे हैं। उम्मीद है कि गंभीर की कोचिंग में टीम वनडे वर्ल्ड कप पर भी कब्जा करे।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रिप्लेस करेगा संजू सैमसन का दोस्त, गंभीर-अगरकर की लगभग ‘हाँ’