टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गई है। हालिया मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला गया था और इस मुकाबले में भारतीय टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पीछे हो गई है। टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में 23 से 27 जुलाई के बीच खेला जाएगा।
यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, एक तरफ जहां टीम इंडिया (Team India) इस मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज में लड़ाई जारी रखने की कोशिश करेगी तो वहीं इंग्लैंड मुकाबले को अपने नाम सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। मैनचेस्टर टेस्ट के दरमियान यह खबर मिली है कि, चौथे टेस्ट मैच के पहले टीम इंडिया (Team India) के नए उपकप्तान का नाम सामने आया है।
चौथे टेस्ट के पहले Team India के नए उपकप्तान का नाम आया सामने

टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के दरमियान खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के पहले यह खबर आई है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया के नए उपकप्तान के नाम का ऐलान कर दिया गया है। मीडिया में यह खबरें चल रही हैं कि, मौजूदा उपकप्तान ऋषभ पंत के इंजर्ड होने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को चौथे टेस्ट के लिए उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए यह बताते चलें कि, केएल राहुल ने इसके पहले टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी की है। जब पंत फिट होकर प्लेइंग 11 का हिस्सा बनेंगे तो उन्हें दोबारा उपकप्तान नियुक्त कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया तैयार, लॉर्ड्स में खेलने वाले 4 सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी
शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं केएल राहुल
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी केएल राहुल के अनुभव को देखते हुए इन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है। इन्होंने अभी तक खेले गए तीन मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी की है और इनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये अपने करियर की पीक फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं अभी तक खेले खेले गए 3 मुकाबलों की 6 पारियों में इन्होंने 62.50 की औसत से 375 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है।
ऋषभ पंत होंगे चौथे मैच से बाहर
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान इंजर्ड हो गए थे और इसी वजह से इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा ध्रुव जूरेल को विकेटकीपिंग के लिए भेजा गया था। हालांकि ये बल्लेबाजी के लिए दोनों ही पारियों में आए थे और पहली पारी में इन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया थाा।
अगर इस सीरीज में इनकी बल्लेबाजी की बात करें तो इन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 70.83 की औसत से 425 रन बनाए हैं और इस दौरान इन्होंने 2 पारियों में शतक और 2 पारियों में अर्धशतक लगाया है। अगर ये इंजरी की वजह से चौथे मैच से बाहर होते हैं तो भारतीय टीम के लिए ये बड़ा झटका होगा। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इनकी फिटनेस से जुड़ी हुई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
इसे भी पढ़ें – रणजी-काउंटी छोड़िये, बॉक्स क्रिकेट तक खेलने लायक नहीं ये खिलाड़ी, बस कोहली टैग होने के चलते खेल रहा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज