IND vs ENG: भारतीय टीम को इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 22 जनवरी से आपस में भिड़ना है। इस दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम अभी भारत के लिए रवाना नहीं हुई है लेकिन जल्द टीम भारत पधार सकती है।
लेकिन इस सीरीज से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है जिससे टीम को झटका लगा है। सीरीज से पहले ही इस टीम के ये शानदार खिलाड़ी टीम से बाहर हो सकते हैं। जिसकी वजह सामने आ गई है।
IND vs ENG टी20 सीरीज से बाहर हो सकता है यह गेंदबाज
भारत और इंग्लैंड के बीच बहुत जल्द टी20 सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए अब इंग्लैंड की टीम भारत के लिए कुछ दिन में रवाना होगी। लेकिन उससे पहले एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट आ रही है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज शाकीब महमूब इस सीरीज के भारत नहीं आ पाएंगें।
सूत्रों के मुताबिक ऐसा वीजा मिलने में देरी के कारण हो रहा है। ऐसा अकसर पाकिस्तान मूल के खिलाड़ियों के साथ होता है। साथ ही वीजा देरी से मिलने के चलते वह अबुधाबि में इंग्लैंड टीम के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा नहीं होंगे।
Saqib Mahmood has had to skip the training camp in Abu Dhabi ahead of England’s tour of India due to delays in obtaining his visa. Such issues have often been a concern for England players with Pakistani heritage ⚠#INDvENG pic.twitter.com/GwqQ6Gutq4
— Cricketangon (@cricketangon) January 14, 2025
पहले भी सामने आए ऐसे मामले
बता दें यह कोई पहली बार नहीं है जब खिलाड़ियों को वीजा देर से मिला हो। ऐसा पहले भी हो चुका। बता दें जब इंग्लैंड की टीम पीछले साल टेस्ट सीरीज के लिए भारत आई थी तब भी पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को इस समस्या का सामना करना पड़ा था। उस समय भी पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी शोएब बशीर और रेहान अहमद के साथ ऐसा हुआ था।
कब खेला जाएगी IND vs ENG सीरीज
दरअसल भारत और इंग्लैंड को अभी हाल में टी20 और वनडे दोनों सीरीज खेलना है। 22 फरवरी से टी20 सीरीज का आगाज होगा तो वहींं 6 फरवरी से वनडे सीरीज का और इसका आखिरी मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा। बता दें इसके बाद टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत होना है।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन के साथ हुआ एक बार फिर धोखा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं मिलेगी जगह, हुआ कन्फर्म