IND vs PAK: एशिया कप (Asia Cup) अपने पूरे रोमांच पर है। टूर्नामेंट को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है लेकिन टूर्नामेंट में अगर किसी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं तो वह था भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच। भारत-पाक के बीच हुए मैच ने कई विवादों को खड़ा किया। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया था, जिसके बाद बाद कई कॉन्ट्रोवर्सी ने जन्म लिया था।
लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एसीसी के अध्यक्ष होने का फायदा उठाया है और टूर्नामेंट में इस चीज पर बैन लगा दिया है और साथ ही बता दें कि भारतीय टीम (Team India) को एक बार फिर से एशिया कप में पाकिस्तान से भिड़ेगी।
IND vs PAK मैच से पहले नकवी ने इस चीज पर लगा दिया बैन
आज भारत और ओमान (IND vs OMA) मैच के बाद कल से एशिया कप का अगला पड़ाव आरंभ हो जाएगा। सुपर- 4 में भारत और पाक एक बार फिर से भिड़ेंगे, लेकिन इस मैच में से पहले मोहसिन नकवी ने एसीसी का अध्यक्ष होने का फायदा उठाते हुए टूर्नामेंट के दौरान एक चीज पर बैन लगा दिया है।
दरअसल पाक अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्यों ने भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के बाद उत्पन्न हुए विवादों को शांत कराने के लिए उन्होंने मीडिया को कुछ दिशा निर्देश दिए हैं। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने मीडिया को यह निर्देश दिया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजनीतिक सवाल न पूछे। इस बात पर एसीसी ने बैन लगाया है। आज भारत-ओमान मैच से पहले 18 सितंबर को कुलदीप यादव ने टीम इंडिया की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था इस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को खिलाड़ी से राजनीतिक सवाल पूछने की मनाही थी।
यह भी पढ़ें: Team India को Test में मिल गया नंबर 6 का खतरनाक बल्लेबाज, West Indies Test series के लिए बना Gambhir की पहली पसंद
क्या है भारत पाक कॉन्ट्रोवर्सी
दरअसल ये सभी विवाद 14 सितंबर को भारत पाकिस्तान मैच से शुरु हुआ है। टॉस के बाद भारत और पाक दोनो कप्तानों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ। इतना ही नहीं मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया। जिसके बाद पाक टीम ने नाराजगी जाहीर की। जिसके बाद से यह सब विवाद शुरु हुआ है।
इसके बाद पाकिस्तान टीम ने मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट को टूर्नामेंट से बाहर करने की बात कही थी। साथ ही टूर्नामेंट के बहिष्कार का भी सुर अलापना शुरु कर दिया था। इतना ही नहीं यूएई के खिलाफ मैच से पहले होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी रद्द कर दिया था। जिसके बाद आईसीसी ने नराजगी जाहिर की थी।
21 सितंबर को एक बार फिर से भिड़ेंगे भारत-पाक
कल से एशिया कप के सुपर- 4 मुकाबले का आरंभ हो जाएगा। जिसमें एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान भिड़ेगी। भारत पाकिस्तान ने ग्रुप ए से सुपर- 4 में अपनी जगह पक्की की है। जिस कारण अब दोनो टीमों को 21 सिंतबर को एक बार फिर से भिड़ना है। दोनो टीमों के साथ ही फैंस भी इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं।
IND vs PAK सुपर- 4 मैच कब खेला जाना है?
एशिया कप खिताबी मुकाबला खेला जाएगा?
यह भी पढ़ें: IND vs OMAN मैच से पहले ICC ने लिया कड़ा एक्शन, इस वजह से टीम पर लगाया भारी जुर्माना