Indian player: एशिया कप (Asia Cup) में आज पाकिस्तान टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। टूर्नामेंट में फैंस सबसे ज्यादा भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर ही उत्साहित हैं। पूरे विश्व में भारत और पाकिस्तान मैच को प्यार मिलता है, क्योंकि दोनो टीमें आपस में चीर प्रतिद्वंदी हैं। लेकिन इस मैच से पहले ही एक भारतीय खिलाड़ी (Indian player) के लिए बुरी खबर आ रही है। भारत पाक मैच की धूम के बीच ही इस भारतीय खिलाड़ी के पिता का निधर हो गया है। जिस कारण अब भारतीय खेल जगत में दुख का माहौल है।
IND vs PAK मैच से पहले Indian player के पिता का हुआ निधन
9 सितंबर से एशिया कप का आगाज हो चुका है। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत जीत कर ली है और आज पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत करेने वाला है। इसके बाद 14 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होने वाला है। इस मैच से पहले से पहले भारतीय खिलाड़ी (Indian player) के पिता का निधन हो गया है। वह खिलाड़ी कोई और नहींं बल्कि रेसलर बजरंग पूनिया है। बजरंग पूनिया के पिता के निधन अचानक हो गया। उन्होंने 11 सितंबर की शाम अपनी अंतिम सांस ली।
सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट
बजरंग पुनिया ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा, “बापूजी की कड़ी मेहनत से ही आज हम लोग यहां तक पहुंचे हैं। वह हमारे परिवार की रीढ़ की हड्डी थे। अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उनके बिना आगे जीवन कैसा होगा।
बापूजी हमारे साथ नहीं रहे. आज शाम सवा छह बजे उन्होंने आख़िरी सांस ली.
उन्होंने बड़ी मेहनत से हम लोगों को यहाँ तक पहुंचाया था. वे हमारे पूरे परिवार की रीढ़ थे. समझ नहीं आ रहा कि उनके बिना आगे जीवन कैसा होगा.
उनका अंतिम संस्कार हमारे गाँव खुडन में सुबह 11 बजे किया जाएगा.
बजरंग… pic.twitter.com/h0omVp8SGa
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) September 11, 2025
बजरंग पूनिया के पिता भी थे पहलवाल
बजरंग पूनिया के पिता ने 11 सितंबल की शाम को अपनी आखिरी सांस ली। बजरंग के पिता के भी उनके ही जैसे एक पहलवान थे। उन्होंने ने ही बजरंग को बचपन से कुश्ती सिखाया है। बजरंग ने अपने पिता से सीखी हुई कुश्ती का प्रदर्शन पूरे विश्व में किया जिसके बाद उनकी एक अलग ही पहचान बनी। बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीता था।
किस खिलाड़ी के पिता का निधन हुआ?
एशिया कप का खिताबी मुकाबला कब होगा?