Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले के समाप्त होने के बाद सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. जिसके बाद वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पहले सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड (England) वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन किया है. उस 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड को देखें तो उसमें हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के 4 फेवरेट खिलाड़ियों को मौका मिला हुआ है.
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच में जारी वनडे सीरीज के तीन मुकाबले के लिए प्राथमिक तौर पर 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन हुआ था लेकिन इंग्लैंड टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की शानदार गेंदबाजी को देखते हुए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उन्हें वनडे फॉर्मेट के लिए चुने गए 15 सदस्यीय स्क्वॉड के साथ जोड़ने का फैसला किया. जिसके बाद अब इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने 15 के बजाए 16 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन किया था.
हेड कोच गौतम गंभीर के 4 फेवरेट खिलाड़ियों को मिला मौका
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के 16 सदस्यीय स्क्वॉड को देखें तो उसमें बोर्ड ने हेड कोच गौतम गंभीर के तथकथित फेवरेट खिलाड़ियों में हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर और श्रेयस अय्यर को शामिल किया हुआ है. हेड कोच गौतम गंभीर ने अब तक इनमें से 3 खिलाड़ियों को इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान प्लेइंग 11 में खेलने का मौका दे दिया है लेकिन अब अहमदाबाद के मैदान पर गंभीर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका दे सकते है.
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह