Before the Melbourne Test, this Indian player faced a mountain of troubles, an arrest warrant was issued, now he will have to go to jail

India vs Australia Melbourne Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होने वाला है। 26 दिसम्बर से होने वाला यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम है, क्योंकि अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो उसके सीरीज जीतने के आसार बने रहेंगे।

हालांकि इस मैच से पहले ही भारत के एक स्टार खिलाड़ी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है और उसके जेल जाने की नौबत आ गई है। चूंकि उस खिलाड़ी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसका बुरा समय शुरू हो गया है।

इस खिलाड़ी की शुरू हुई मुसीबतें


Robin Uthappa

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह भारत के स्टार बल्लेबाजों में से एक रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) हैं। मालूम हो कि रॉबिन उथप्पा पर भविष्य निधि घोटाले का आरोप लगा है। उथप्पा के खिलाफ क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने अरेस्ट वारंट जारी किया है और अब उनपर कड़ी करवाई होने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार उनपर 23 लाख रुपये के घोटाले का आरोप है।

23 लाख रुपये के घोटाले का लगा आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ियों में शुमार रॉबिन उथप्पा सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मैनेजमेन्ट देखते थे और अब उनपर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने कर्मचारियों के वेतन से पीएफ काटा है। मगर उनके अकाउंट में ऐड नहीं किया है। खबरों के अनुसार उन्होंने करीब 23 लाख रुपये का घोटाला किया है।

पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने दिए हैं जांच के आदेश

मालूम हो कि पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने पुलकेशिनगर पुलिस को एक पत्र लिखकर रॉबिन उथप्पा को अरेस्ट करने और पूछताछ करने को कहा था। खबरों के अनुसार पुलिस जब उनके निवास स्थान पर पहुंची तो वो वहां पर नहीं थे। चूंकि उन्होंने करीब एक साल पहले ही संपत्ति खाली कर दी थी और अब वह दुबई में रहते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘मैं उससे बहुत प्यार करती हूँ…’, इस शादीशुदा भारतीय क्रिकेटर की दीवानी हैं पूनम पांडे, ऑन कैमरा किया प्रपोज