New Zealand

New Zealand: `बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत अर्जित की है. जिसके बाद टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट में अपनी अगली सीरीज न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 16 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच में खेलनी है.

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अब तक टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन इसी बीच बोर्ड ने दिग्गज ओपनर को कप्तानी पद से हटाकर मध्यक्रम के इस खिलाड़ी को सौप दी गई है.

बंगाल अभिमन्यु के बजाए अनुस्तुप मजूमदार को बनाएगी कप्तान

New Zealand

बंगाल के लिए पिछले रणजी सीजन तक टीम की कप्तानी मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) कर रहे थे लेकिन उन्होंने पिछले घरेलू सीजन के समाप्त होने के बाद अपने डोमेस्टिक करियर को अलविदा कह दिया था.

जिसके बाद सबको उम्मीद थी कि बंगाल क्रिकेट बोर्ड टीम के नए कप्तान के रूप में स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Eshwaran) को चुनेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार इस रणजी सीजन में टीम की कप्तानी अनुस्तुप मजूमदार (Anustup Majumdar) करते हुए नजर आएंगे.

अनुस्तुप मजूमदार को कप्तान बनाएगी बंगाल

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (CAB) रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन के लिए टीम की कप्तानी 40 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज अनुस्तुप मजूमदार को प्रदान करने जा रही है. अनुस्तुप मजूमदार (Anustup Majumdar) की बात करें तो वो घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए साल 2004 से खेल रहे है लेकिन अब अनुस्तुप मजूमदार अपनी कप्तानी में बंगाल की टीम को इस सदी में उनका पहला रणजी ख़िताब जितवाकर संन्यास लेना चाहेंगे.

अनुस्तुप मजूमदार के घरेलू क्रिकेट के आंकड़े है शानदार

अनुस्तुप मजूमदार (Anustup Majumdar) की बात करें तो बंगाल की टीम ने लिए उन्होंने 88 फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और 37 टी20 मुकाबले खेले है. 88 फर्स्ट क्लास मैच में अनुस्तुप मजूमदार ने 43.07 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5341 रन बनाए है. वहीं 88 लिस्ट ए मैच अनुस्तुप मजूमदार (Anustup Majumdar) ने 43.26 की औसत से खेलते हुए 2769 रन बनाए है. घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से 23 शतकीय और 36 अर्धशतकीय पारी निकली है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,4,4…. 14 चौके 6 छक्के, निकोलस पूरन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, खेल डाली 143 रन की तूफानी पारी