Before the Perth Test, coach Gambhir hatched a big conspiracy, he is going to make 8 players debut together against Australia

India vs Australia Perth Test: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला मैच 22 नवंबर को खेलना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाला है। यह मैच जीतने के लिए भारतीय टीम काफी तैयारी कर रही है और इन्हीं सब चीजों के बीच आई खबर के अनुसार भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच ने पर्थ टेस्ट (Perth Test) जीतने के लिए काफी बड़ी प्लानिंग बनाई है।

रिपोर्ट्स में अनुसार गंभीर पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 में 8 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलते दिखाई देंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह 8 खिलाड़ी कौन हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपना पहला मैच खेल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Perth Test में अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

Indian test team

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया बिल्कुल ही अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। चूंकि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से टीम से दूर हैं। जबकि शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। मौजूदा जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 या 4 नहीं बल्कि 8 नए खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

इन 8 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार पर्थ टेस्ट (Perth Test) में भारत की ओर से अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतिश रेड्डी, आकाश दीप, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा खेलते दिखाई दे सकते हैं। खबरों की मानें तो इनके अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत भी प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं।

मालूम हो कि यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा भारत के लिए पहले ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। लेकिन इन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट नहीं खेला है। ऐसे में यह मैच इनके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इनका डेब्यू मैच होने वाला है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर प्लेइंग 11 को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतिश रेड्डी, आकाश दीप, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हुआ बड़ा खेला, टीम इंडिया ने पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट से नाम लिया वापस