Before the second T20 against England, the number 5 batsman was banned, he will not be able to play the match

India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है और इस सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लेकिन इस मुकाबले से पहले भारत के एक स्टार बल्लेबाज पर बैन लगा दिया गया है। हालांकि उसपर यह बैन उसी की हरकतों के वजह से लगाया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसपर बैन लगाया गया है।

इस खिलाड़ी पर लगाया गया बैन

Ankit Bawne

बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच होने जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले से पहले महाराष्ट्र के 32 वर्षीय स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अंकित बावने (Ankit Bawne) पर बैन लगाया गया है। दरअसल, अंकित बावने को अंपायर के फैसले को न मानने को लेकर बैन लगाया गया है। यह बैन उन्हें सर्विसेज के खिलाफ हुए मैच में आउट होने के बाद भी मैदान नहीं छोड़ने के वजह से लगाया गया है और इसी के चलते वह इस समय महाराष्ट्र और बरोड़ा के बीच हो रहे मैच में नहीं खेल रहे हैं।

अंपायर का फैसला न मानने को लेकर लगा अंकित बावने पर बैन

मालूम हो कि सर्विसेज के खिलाफ हुए मैच में अंकित बावने ने आउट होने के बाद करीब 15 मिनट तक मैदान नहीं छोड़ा था और वह अंपायर का लगातार विरोध कर रहे थे। इसके चलते उनपर यह बैन लगाया गया है। हालांकि उनपर सिर्फ एक मैच का बैन लगा है। यह बैन उनपर महाराष्ट्र और बरोड़ा के बीच खेले जा रहे मुकाबले के शुरुआत से कुछ समय पहले ही लगाया गया था। बता दें कि अंकित बावने महाराष्ट्र के स्टार बल्लेबाजों में शुमार हैं और अब तक उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में 13 हजार से ज्यादा रन बना रखे हैं।

13 हजार से अधिक रन बना चुके हैंअंकित बावने

बताते चलें कि अंकित बावने ने अब तक 122 फर्स्ट क्लास मैचों की 194 पारियों में 8241 रन बनाए हैं। वहीं 126 लिस्ट ए मैचों की 117 पारियों में उन्होंने 4650 रन बनाए हैं। उन्होंने टी20 में भी ठीक-ठाक ही प्रदर्शन किया है। उन्होंने 42 टी20 मैचों की 35 पारियों में 875 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: शिखर-हार्दिक और चहल के बाद अब यह भारतीय खिलाड़ी लेगा है तलाक, शादी के 21 साल बाद रिश्ते में आई दरार