Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए अब फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा। टूर्नामेंट अब 9 दिनो में शुरु होने वाला है। 9 सितंबर को एशिया कप की शुरुआत होगी तो वहीं 28 सितंबर को इसका निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।
लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2025) के शुरु होने से पहले ही एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का खिलाड़ी इंजर्ड हो गया है। चोटिल होने के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस खबर ने फैंस को चिंता में डाल दिया है। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
Asia Cup 2025 शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस का खिलाड़ी इंजर्ड
एशिया कप (Asia Cup 2025) का 17वां संस्करण 9 सितंबर से शुरु होगा। जिसके लिए इसमें हिस्सा लेने वाली लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। बस यूएई (UAE) टीम ने अभी तक अपने स्क्वाड का ऐलान नही किया है। हालांकि कुछ दिनों में यूएई टीम की घोषणा कर सकती है।
लेकिन इससे पहले ही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के एक खिलाड़ी चोटिल हो गया है। चोटिल होने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ गया है। दरअसल वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि गेंदबाज सांई किशोर हैं। साईं किशोर (Sai Kishor) दलीप ट्रॉफी में दक्षिण टीम का हिस्सा थे लेकिन इंजरी के कारण अब उन्हें टूर्नामेंट के कारण बाहर होना पड़ा रहा।
उंगली में लगी चोट
बता दें साईं किशोर दलीप ट्रॉफी में तिलक वर्मा की टीम साउथ जोन का हिस्सा हैं। साईं किशोर को उंगली में चोट लगी है जिस कारण अब बाकी के मैच से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि टीम के कप्तान तिलक वर्मा (Tilak Verma) भी सेमीफाइनल के मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
ऐसा इसलिए क्योंकि वह एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा हैं और उन्हें लगभग 5 सितंबर को टीम के साथ दुबई रवाना होना है। बताते चलें कि तिलक वर्मा और साईं किशोर की जगह पर टीम में शेख रशीद और अंकित शर्मा को शामिल किया गया है।
🚨 South Zone Squad Updates For Duleep Trophy 🚨
– Tilak Verma & Sai Kishore replaced Sheikh Rasheed & Ankit Sharma
– Captain: Mohd Azharuddin (KCA)
– Vice Captain: Jagadeesan (TNCA) pic.twitter.com/KyvY29cxbY
— Cric भक्त (@CricGayata5915) August 31, 2025
सेमीफ़ाइनल के लिए वेस्ट ज़ोन का दल
मोहम्मद अज़हरुद्दीन (कप्तान और विकेटकीपर), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, एन जगदीसन (उपकप्तान और विकेटकीपर), टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधिश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर, अंकित कुमार, शेख रशीद।
FAQs
तिलक वर्मा दलीप ट्रॉफी में किस टीम के कप्तान हैं?
सांई किशोर आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI आई सामने, अभिषेक, संजू, तिलक, अक्षर, वरूण…