Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के हेड कोच (Head Coach) के पद की कुर्सी संभाली है, तब उन्होंने कई सारे बड़े निर्णय लिए हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टी20आई में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाना हो या टीम इंडिया में कोचिंग स्टाफ में विदेशी कोचों की नियुक्ति रही हो।
Gautam Gambhir ने कर दिया था इन दो खिलाड़ियों कर दिया था बाहर
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर ने सरफराज खान और यश दयाल को टीम से बाहर कर दिया था। जबकि यह दोनों खिलाड़ी कानपुर टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में चुने गए थे। इसके बाद भी टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर कर दिया था और यह दोनों खिलाड़ी टीम के साथ भी नहीं जुड़े थे।
ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए किया गया था रिलीज
इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेलने वाले यश दयाल और मुंबई के घरेलू टीम का हिस्सा सरफराज खान को दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया था। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों को कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी। इसकी वजह से यह दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए अपनी घरेलू टीम से जुड़ने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया था।
इससे पहले भी लिया गया है इस तरह का निर्णय
इससे पहले भी इस तरह के कई निर्णय लिए जा चुके हैं। ऐसा नहीं है ऐसा निर्णय पहली बार किया गया हो। पहले भी जब किसी खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिलती है, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होता है और इस दौरान घेरलू टीम से मैच खेलना चाहता है, तो टीम मैनेजमेंट से अनुमति लेकर अपनी घरेलू टीम के साथ जुड़ सकता है और अपने घरेलू टीम के लिए खेल सकता है। हालांकि, ऐसी स्थिति में नेशनल टीम जरुरत पड़ने पर कभी भी उस खिलाड़ी को वापस बुला सकताी है।