भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को IPL 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की मैनेजमेंट के द्वारा कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। सभी समर्थकों को यह उम्मीद है कि, IPL 2025 में ये अपनी टीम को खिताब जिताने में सफल हो पाएंगे।
लेकिन इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा अब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के साथ छलावा कर दिया गया है। दरअसल बात यह है कि, रहाणे की मौजूदगी में मैनेजमेंट के द्वारा वेंकटेश अय्यर को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है। सभी समर्थक यह खबर सुनकर सोच में पड़ गए हैं कि, मैनेजमेंट के द्वारा आखिरकार अय्यर को कप्तानी कैसे सौंप दी गई?
Ajinkya Rahane की मौजूदगी में अय्यर बने कप्तान!
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के बारे में यह खबर आई है कि, इनकी मौजूदगी में मैनेजमेंट के द्वारा वेंकटेश अय्यर को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल बात यह है कि, केकेआर की मैनेजमेंट के द्वारा हाल ही में एक इंट्रा स्क्वाड मैच आयोजित किया गया था और इस दौरान टीम को दो भागों में बांटा गया था। इसमें से एक टीम की कमान अजिंक्य रहाणे और दूसरी टीम की कप्तानी वेंकटेश अय्यर करते हुए दिखाई दे रहे थे।
अजिंक्य रहाणे की हुई है टीम में वापसी
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) आईपीएल में दूसरी बार कोलकाता के स्क्वाड का हिस्सा बने हैं। इसके पहले ये साल 2022 में टीम के साथ जुड़े थे और इसके बाद अगले ही सत्र में इन्हें नीलामी से ठीक पहले बाहर कर दिया गया था और नीलामी में इन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के द्वारा स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। आईपीएल 2025 की नीलामी में इन्हें एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा है और ये इस सत्र टीम की कप्तानी भी करते हुए दिखाई देंगे।
बेहद ही शानदार हैं रहाणे के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 185 मैचों की 171 पारियों में 30.14 की औसत और 123.42 की स्ट्राइक रेट से 4642 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 30 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – अगर इस भारतीय खिलाड़ी ने IPL में नहीं किया प्रदर्शन, तो यही से कर देगा संन्यास का ऐलान, फिर कभी नहीं खेलेगा इंटरनेशनल