Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले बोर्ड ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, LSG के फ्रेंचाइजी के दिग्गज बैटर को सौंपी गई कमान

LSG

LSG : जून के महीने में टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे को लेकर टीम का ऐलान कर दिया गया है. 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होना है. इस दौरे पर टीम इंडिया को कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं.इन सभी के बीच एक और टीम का ऐलान किया गया है.

ये टीम एकदिवसीय मुकाबले और टी20 मुकाबले के लिए ऐलान किया गया है. इस टीम को वेस्ट इंडीज़ से मुकाबला खेलना है. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ भी टीम जून के महीने में ही भिड़ने वाली है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कब और कहां भिड़ने वाली है टीम. साथ ही ये भी बताएंगे कि आखिर ऐलान किए गए टीम में किसे किया गया है शामिल, और कौन है टीम का कप्तान.

इस दौरे के लिए टीम का हुआ ऐलान

LSG

एक तरफ जहां टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करने वाली हैं वहीं जून के ही महीने में एक और सीरीज खेली जानी है. दरअसल 11 जून से दक्षिण अफ्रीका वूमेंस टीम वेस्ट इंडीज़ वूमेंस टीम से भिड़ने वाली है. इस दौरे को लेकर टीम के स्क्वॉड का ऐलान दक्षिण अफ्रीका बोर्ड द्वारा किया गया है. इस मुकाबले को लेकर टीम में कई अहम खिलाड़ियों की वापसी कराई गई है. वहीं इस टीम की कमान RCB के एक दिग्गज को सौंपी गई है.

 

ये भी पढ़ें: अंग्रेजों के खिलाफ 5 टी20 के लिए BCCI ने भारतीय टीम का किया अधिकारिक ऐलान, 7 तगड़े ऑलराउंडर्स को मौका

गुजरात के इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

इस टीम की कमान गुजरात की एक पूर्व खिलाड़ी के हाथों में सौंपी गई है. दक्षिण अफ्रीका ने इस टीम की कमान लौरा वोल्वार्ट को सौंपी है. लौरा वोल्वार्ट विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स की टीम का हिस्सा हैं. वहीं वो मैनचेस्टर ओरिजनल की टीम का हिस्सा हैं, जो कि लखनऊ से जुड़ी फ्रेंचाइजी है. वहीं इस धाकड़ बल्लेबाज़ को बोर्ड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

अगर हम लौरा वोल्वार्ट के आंकड़ों को देखें तो लौरा वोल्वार्ट ने 104 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं उन्होंने इस दौरान 49.31 की औसत से 4389 रन बनाए हैं. उनके नाम 8 शतक और 34 अर्धशतक मौजूद है.

वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका वूमेंस की स्क्वॉड

लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, अयांदा हलुबी, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), मैरिजाने कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शंगासे, मियाने स्मिट, क्लो ट्रायॉन

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत समेत ये 3 खिलाड़ी होंगे रिलीज, IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को खूब डुबोया

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!