Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप से पहले 37 साल के दिग्गज ओपनर ने तीनों फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान

Before the T20 World Cup, the 37-year-old veteran opener announced his retirement from all three formats, said, 'I will not even play the Champions Trophy...'

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत होने में अब महज 1 दिन का ही समय बचा हुआ है। टी20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा।

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हैं और उन्हें 4 ग्रुप में बैठा गया है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही एक 37 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। जिसके चलते कई क्रिकेट फैंस अभी हैरान हैं।

इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप से पहले 37 साल के दिग्गज ओपनर ने तीनों फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान 1

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने जनवरी 2024 में भी वनडे और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कर दिया था। जबकि अब टी20 वर्ल्ड कप के बाद वार्नर टी20 फॉर्मेट से भी रिटायर हो जाएंगे।

क्योंकि, उन्होंने यह पहले ही साफ कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर को मौका दिया गया है और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। जिसके चलते उम्मीद है कि, वार्नर अपने अंतिम टी20 वर्ल्ड कप में कुछ अच्छी पारियां खेलेंगे।

वार्नर ने दिया बड़ा बयान

दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने संन्यास पर बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि, “उन्हें शायद मेरी ज़रूरत नहीं है (ऑस्ट्रेलिया के 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अभियान के बारे में)। हमने हमेशा निडर होकर खेला है और मुझे लगता है कि इसीलिए हम पिछले कुछ वर्षों में इतने सफल रहे हैं। हमें किसी टीम में अपने स्थान की परवाह नहीं है। हमें बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की परवाह है और यह सुनिश्चित करना है कि हम जो भी कर रहे हैं। हम मैच विजेता बनने की कोशिश कर रहे हैं।”

डेविड वार्नर ने आगे कहा कि, “सौभाग्य की बात यह है कि हमारे पास उनमें से बहुत सारे हैं। एक दिन कोई निकल सकता है। अगले दिन कोई और निकल आएगा। तो हम बस इतना जानते हैं कि शीर्ष छह में से एक व्यक्ति अगर वे अच्छे स्ट्राइक रेट से 60 से 80 रन के बीच कहीं भी रन बना सकते हैं। तो हम जानते हैं कि हम हमेशा एक अच्छा स्कोर पोस्ट करेंगे।”

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

रिज़र्व खिलाड़ी: जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क, मैट शॉर्ट

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फैंस को रुला गया 30 साल का विकेटकीपर-बल्लेबाज, अचानक किया संन्यास का ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!