Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 19 सितंबर से टीम इंडिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले ही बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने कठिन अभ्यास शुरू कर दिया है, इसके साथ ही टीम के कई खिलाड़ियों ने कहा कि, हम आसानी से भारत को इस सीरीज में शिकस्त देंगे।
इसी के साथ ही बांग्लादेश के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और हाल ही में खेले गए एक मैच में उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को पस्त कर दिया है।
Shakib Al Hasan ने झटके एक मैच में 9 विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद जब सभी बांग्लादेशी खिलाड़ी अपने देश वापस लौट चुके हैं तो वहीं टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इंग्लैंड जाने का फैसला किया। शाकिब अल हसन इंग्लैंड जाकर सरे की काउंटी टीम के साथ जुड़ गए और इस दौरान इन्होंने एक मैच के दौरान इन्होंने विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। शाकिब ने समरसेट की टीम के खिलाफ खेलते हुए एक मैच में कुल 9 विकेट झटके, इन्होंने पहली पारी में 4 विकेट तो वहीं दूसरी पारी में इन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए हैं।
टीम इंडिया के लिए दीवार साबित हो सकते हैं Shakib Al Hasan
बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं। न सिर्फ ये नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी करेंगे, बल्कि इसके साथ ही ये अपनी लेफ्ट आर्म गेंदबाजी से भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें पैदा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन्होंने पूर्व में भी भारतीय टीम के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 69 टेस्ट मैचों की 126 पारियों में 38.50 की औसत से 4543 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। अगर गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने 69 मैचों की 117 पारियों में 31.31 की औसत से 242 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – योगराज सिंह से भी खतरनाक निकले इस युवा खिलाड़ी के पापा, बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए एक भी दिन नहीं भेजा स्कूल, बना दिया अनपढ़