Posted inक्रिकेट न्यूज़

तिलक वर्मा से पहले ये खिलाड़ी भी हो चुके हैं आईपीएल में रिटायर्ड आउट, पूरी दुनिया के सामने करवा चुके अपनी बेइज्जती

Before Tilak Verma, these players have also retired out in IPL, they have got themselves humiliated in front of the whole world

Tilak Verma: आईपीएल 2025 के 16वें मैच में एक अजीबो गरीब वाकया देखने को मिला जब मुंबई इंडियंस के इम्पैक्ट प्लेयर तिलक वर्मा (Tilak Verma) 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर बिना आउट और चोटिल हुए फील्ड छोड़कर बाहर चले गए थे. तिलक वर्मा (Tilak Verma) इस मैच में लगातार बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे थे जिसके चलते वो रिटायर्ड आउट हो गए थे. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कितने बल्लेबाज इसके पहले  आईपीएल (IPL) में रिटायर्ड आउट हो चुके है.

क्या होता है रिटायर्ड आउट?

तिलक वर्मा से पहले ये खिलाड़ी भी हो चुके हैं आईपीएल में रिटायर्ड आउट, पूरी दुनिया के सामने करवा चुके अपनी बेइज्जती 1

दरअसल “जब कोई बल्लेबाज अंपायर की अनुमति के बिना रिटायर हो जाता है और उसे अपनी पारी फिर से शुरू करने के लिए विपक्षी टीम के कप्तान की अनुमति नहीं होती है, तो उसे रिटायर आउट माना जाता है। यदि ऐसा नहीं होता है, तो बल्लेबाज को ‘रिटायर आउट’ मान लिया जाता है. इसे बल्लेबाजी औसत निकलने की वजह से आउट माना जाता है।”

Tilak Verma के पहले ये खिलाड़ी भी हो चुके हैं IPL में रिटायर्ड आउट

रविचंद्रन अश्विन- दरअसल सबसे पहले रिटायर्ड आउट होने का ये कारनामा टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने किया था. जब उन्होंने साल 2022 में 19वें ओवर में खुद को रिटायर्ड आउट करने का निर्णय लिया था. उस मैच में अश्विन को रियान पराग से पहले भेजा गया था लेकिन जब अश्विन पॉवर हिटिंग नहीं कर पा रहे थे तब उन्होंने ये निर्णय लिया था. अश्विन ने उस मैच में 23 गेंद में 28 रन बनाये थे.

साई सुदर्शन- टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साई सुदर्शन ने साल 2023 के आईपीएल में रिटायर्ड आउट हो चुके है. साई भी उस मैच में बहुत धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे जिसके चलते उन्होंने खुद को रिटायर्ड आउट किया था ताकि राशिद खान बल्लेबाजी कर सकें। साई 19वें ओवर में ही रिटायर्ड आउट हो गए थे और उनका ये निर्णय काफी सफल भी हुआ था जब अंत की दो गेंदों में राशिद ने एक बाउंड्री मारी थी और टीम के टोटल को 233 तक ले गए थे. साई ने उस मैच 31 गेंद में 43 रन बनाये थे.

अथर्व टाइडे- पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने भी उसी सीजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में रिटायर्ड आउट होने का निर्णय लिया था. वो भी उस मैच में 15वें ओवर में रिटायर आउट हुए थे. उन्होंने उस मैच में 42 गेंद में 55 रन बनाए थे.

तिलक वर्मा- मुंबई के बल्लेबाज तिलक (Tilak Verma) वर्मा आईपीएल 2025 में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है. इस मैच में उन्होंने एक साथ दो अनचाहे रिकॉर्ड भी बना लिए है. वो पहले ऐसे खिलाड़ी बने है जो बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आये थे और वो रिटायर्ड आउट हुए है. वो 19वें ओवर में रिटायर आउट हुए थे और उन्होंने इस मैच में 23 गेंद में 25 रन बनाये जब टीम 204 रनों का पीछा कर रही थी.

Also Read: अगर किसी भी टीम को मिली इतनी हार, तो प्लेऑफ़ की रेस से हो जायेगी बाहर, फिर खेलेगी सिर्फ सम्मान के लिए

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!