चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को अब शुरू होने में कुछ समय बचा है. टीम इंडिया इस समय ट्रांजीशन के दौर से गुजर रही है. ये शुरुआत पहले टेस्ट टीम में शुरू हुई थी लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट में भी अब ट्रांजीशन दौर से गुजरने वाली है.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब टीम इंडिया बदली बदली सी नजर आएगी. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब टीम इंडिया की अगुवाई ये खिलाड़ी कर सकता है और इस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाया जा सकता है. वहीँ चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और उसका आखिरी मुकाबला 9 मार्च को खेला जायेगा.
Champions Trophy के बाद रोहित की हो सकती हैं छुट्टी
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा कप्तान हो सकते है, क्योंकि वो पिछले कुछ समय से लगातार ख़राब फॉर्म में चल रहे है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट मैच से ड्राप किया गया था. हालाँकि रोहित शर्मा ने कहा था कि उन्होंने इस मैच में उन्होंने ऑप्ट आउट किया था. रोहित शर्मा की फॉर्म को देखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी उनका आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है.
हार्दिक पांड्या बन सकते हैं कप्तान
उनकी उम्र भी ज्यादा हो गयी है और वर्ल्ड कप को 2 साल से ज्यादा बचे है इसलिए नए कप्तान को वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करने के लिए समय दिया जा सकता है. रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है. हार्दिक इसके पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है और उन्होंने अच्छे नतीजे भी दिए है जिसकी वजह से उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
शुभमण गिल बने रह सकते हैं उपकप्तान
वहीँ उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल को ही ये जिम्मेदारी दी जाएगी. गिल को पिछले साल श्रीलंका सीरीज से वाइट बॉल में उपकप्तान बनाया गया था. उनको भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है और अभी वो पूरी तरह से कप्तानी के रूप में तैयार नहीं हुए है जिसकी वजह से उन्हें अभी कप्तानी नहीं बने उपकप्तान बने रहने दिया जा सकता है. यहीं नहीं चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम में भी बदलाव देखने को मिल सकते है. यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद परमानेंट ओपनर बनाया जा सकता है.