Team India: इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। मोंटी पनेसर (Monty Panesar) भारतीय मूल के हैं, लेकिन वर्षों पहले इंग्लैंड की नागरिकता ले लेने के कराण उन्हें इंग्लैंड की ओर से खेलने को मिला है।
भारतीय मूल के इस इंग्लीश खिलाड़ी ने भारतीय टीम (Team India) के खिलाफ भविष्यवाणी करते हुए कहा है अगर ओली पोप और हार्टली अगर पहले टेस्ट की तरह ही सीरीज के बाकी मैचों में प्रदर्शन करते हैं तो इंग्लैंड 5-0 से यह टेस्ट श्रृंखला अपने नाम कर सकती है। भारतीय टीम (Team India) पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच हारकर सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है।
साथ ही दूसरे टेस्ट में विराट कोहली रवींद्र जडेजा और लोकेश राहुल के नहीं होने से इंग्लैंड के पास बढ़त को 2-0 करने का शानदार मौका है। विराट शुरू के दो मैचों के लिए खुद को अनउपलब्ध बताया था, जबकि पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले जडेजा और राहुल चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।
मोंटी पनेसर ने की भविष्यवाणी
मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है कि अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली पोप और हार्टली पहले टेस्ट की तरह ही सीरीज के बाकी मैचों में प्रदर्शन करते हैं तो इंग्लैंड 5-0 से यह टेस्ट श्रृंखला अपने नाम कर सकती है। अगर मोंटी पनेसर की यह भविष्यवाणी सही साबित होती है तो भारतीय टीम (Team India) 2011 के बाद पहली बार टेस्ट मैच में क्लीन स्वीप होगी और इंग्लेैंड के खिलाफ दूसरी बार।
2011 में दो बार भारत हुआ था क्लीन स्वीप
2011 वर्ल्ड जीतने के बाद इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम (Team India) कभी इस दौरे को याद नहीं रखना चाहेगी। क्योंकि 2002 के बाद धोनी की कप्तानी में 2011 में 0-4 से इग्लैंड के खिलाफ सीरीज हार गई थी। 2011 में ही धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम (Team India)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-4 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। उस दोनों सीरीज में करारी हार के बाद अभी वर्तमान में भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड ने सन्यास ले लिया था।
भारतीय टीम 2012 में हारी है सीरीज
भारतीय टीम (Team India) आखिरी बार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारा था। उसके बाद से भारत आज तक भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। अगर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) की की भविष्यवाणी सच साबित होती है तो कई सारे मिथक इस सीरीज के बाद टूट जाएंगे। आपको बता दें सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ेंःक्या आपको पता हैं किंग कोहली ने सबसे ज्यादा चौके किस गेंदबाज को जड़े