Ben Duckett : एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना हर किसी बल्लेबाज के बस की बात नहीं। अगर भारत में हम देखें तो इस सूची में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन शामिल होते हैं। लेकिन भारत के अलावा विदेशों में भी दोहरा शतक लगाने वाले कई खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं आज आपको इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट की ऐसी पारी के बारे में बताने जा रहा हूं, जहां उन्होंने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी।
मात्र 131 गेंद में उन्होंने 220 रनों की धाकड़ पारी खेली। गेंदबाजों को ये समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर बेन डकेट को आउट कैसे करें। आइए आपको इस लेख में बताते हैं कि आखिर कब, कहां और किसके खिलाफ बेन डकेट ने ये शानदार पारी खेली।
बेन ने जड़े खूब छक्के
साल 2016 में श्रीलंका की टीम इंग्लैंड दौरे पर थी। इस दौरान इंग्लैंड लाइंस और श्रीलंका ए के बीच मुकाबला खेला गया। इस ट्राई सीरीज का मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा था। इस मुकाबले में इंग्लैंड लायंस के लिए बल्लेबाजी करते हुए बेन डकेट ने मात्र 131 गेंद में 220 रनों की पारी खेली।
इस दौरान बेन डकेट ने 29 चौके और 6 छक्के जड़े। उन्होंने 167.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। सिर्फ बाउंड्री से ही बल्लेबाजी करते हुए बेन डकेट ने 152 रन ठोक डाले। इस पारी में वह नाबाद रहे। गेंदबाज उन्हें आउट करने में सक्षम नहीं रहे। गेंदबाजों को ये समझ ही नहीं आया कि आखिर उन्हें किस तरह से आउट किया जाए।
कैसा रहा मुकाबला
अगर मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में पहले इंग्लैंड लायंस ने बल्लेबाजी की। उन्होंने पूरे 50 ओवर तक मुकाबला खेला। श्रीलंका ए की टीम इंग्लैंड लायंस को महज़ एक ही झटका दे पाई। इंग्लैंड लायंस की ओर से डेनियल बेल ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 139 गेंद में 171 रन बनाए। बेल ने इस दौरान 15 चौके और चार छक्के जड़े। उन्होंने 123.02 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन 2 खिलाड़ियों से सिर्फ वाटर बॉय का काम कराएंगे कोच गंभीर, नहीं देंगे प्लेइंग इलेवन में मौका
इंग्लैंड लायंस को मिली जीत
वहीं इसके बाद श्रीलंका ए की टीम लक्ष्य का पीछा करने आई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओपनर जोड़ी ने तो शानदार मुकाबला खेला, लेकिन उसके बाद टीम लड़खड़ा गई। हालांकि परेरा ने भी कोशिश जरूर की। परेरा ने 73 गेंद में 69 रन बनाए, लेकिन ये टीम के काम आ नहीं सका।
परेरा के आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई और अंत में ये मुकाबला इंग्लैंड लाइंस की टीम ने 140 रनों से अपने नाम कर लिया। हालांकि इस मुकाबले के बाद बेन डकेट की इस पारी की खूब चर्चा हुई और उन्हें खूब सराहा भी गया।
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..22 छक्कों और 17 चौकों की, 220 किलो के वेस्टइंडीज बल्लेबाज का तूफान, टी20 में ठोका दोहरा शतक