Ben Duckett
Ben Duckett

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) मैदान में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इन्होंने कई मर्तबा अपनी बल्लेबाजी से मैच के नतीजे को बदला है। डकेट इस समय इंग्लैंड की टीम का हिस्सा हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इनका बल्ला हर एक प्रारूप में विरोधी गेंदबाजों के ऊपर जमकर बरस रहा है।

बेन डकेट (Ben Duckett) ने साल 2016 में भी एक मर्तबा एक ऐसी बल्लेबाजी की थी और इस दौरान इन्होंने सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, इसी आक्रमक पारी की बदौलत ही इन्हें इंग्लिश टीम में शामिल किया गया था।

Ben Duckett ने श्रीलंकाई गेंदबाजों का बनाया था भूत

6,6,6,6,6,6,4,4,4.... इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट का 50 ओवर क्रिकेट में गरजा बल्ला, 131 गेंद पर 220 रन 1

इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और एक मर्तबा इन्होंने यही आक्रमकता साल 2016 में श्रीलंका ए के खिलाफ दिखाई थी। इस मैच में इंग्लैंड लॉयन्स के लिए खेलते हुए डकेट ने 131 गेदों का सामना करते हुए 29 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 220 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इनका स्ट्राइक रेट करीब 167.93 का था।

इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल

अगर बात करें साल 2016 में इंग्लैंड लॉयन्स और श्रीलंका ए के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में इंग्लैंड लॉयन्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड लॉयन्स की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम इस विशाल लक्ष्य के दवाब को झेल नहीं पाई और पूरी टीम 47.3 ओवरों में 285 रनों पर सिमट गई। इस मैच को इंग्लैंड लॉयन्स की टीम ने 140 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया।

बेहद ही शानदार है बेन डकेट का करियर

अगर बात करें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी बेन डकेट (Ben Duckett) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 87 लिस्ट ए मैचों की 82 पारियों में 40.02 की औसत और 100.71 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 2962 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 19 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.

इसे भी पढ़ें – बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन फिक्स! गिल-जडेजा-आकाशदीप की छुट्टी, तो ये 3 खिलाड़ियों की एंट्री 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...