Ben Stokes
Ben Stokes

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) मैदान में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने कई मर्तबा अपनी इसी आक्रमकता से मैच के नतीजे को बदला है और कहा जा रहा है कि, ये मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी हैं।

लेकिन अब बेन स्टोक्स से जुड़ी हुई एक ऐसी खबर सुनने को मिल रही है जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं और सोच में पड़ गए हैं कि आखिरकार स्टोक्स के साथ ये क्या हो गया? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हें अब करीब 1000 दिनों का बैन झेलना पड़ रहा है।

Advertisment
Advertisment

हजार दिनों के लिए बैन हुए Ben Stokes

ben stokes ipl csk

इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बारे में यह खबर सुनने को मिल रही है कि, इन्हें करीब 1000+ दिनों का बैन झेलना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेन स्टोक्स को आईपीएल से बैन कर दिया है और यह सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने हाल ही में यह नियम बनाया है कि, जो भी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के लिए खुद को रजिस्टर्ड नहीं किया है वो आगामी मेगा ऑक्शन तक आईपीएल में भाग नहीं ले सकता है। चूंकि स्टोक्स ने इस सत्र के ऑक्शन के लिए खुद को रजिस्टर्ड नहीं किया है ऐसे में ये भी मेगा ऑक्शन के लिए बैन हो चुके हैं।

बेन स्टोक्स ने हाल ही में बताई वजह

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने हाल ही में बीबीसी से बातचीत करते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं। स्टोक्स ने कहा कि, मैं अभी दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली टी20 लीग में हिस्सा लूँगा और इसके बाद ही आईपीएल है जो कि 2 महीने तक चलेगा। ऐसे में मैं अपना वर्क लोड नहीं बढ़ाना चाहता हूँ कि, मेरी फिटनेस के ऊपर सवाल खड़ें हों। मैं लंबे समय समय तक खुद को फिट रखना चाहता हूँ ताकि मैं ज्यादा से ज्यादा इंग्लैंड के लिए खेल सकूँ।

इस प्रकार के हैं आईपीएल में आकड़े

अगर बात करें इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 45 आईपीएल मैचों की 44 पारियों में 24.61 की औसत और 133.95 के स्ट्राइक रेट से 935 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 8.64 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI मैचों के लिए 16 सदस्यीय तगड़ी टीम इंडिया घोषित! रोहित कप्तान, तो ये नया खिलाड़ी उपकप्तान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...