IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम जनवरी 2025 में भारतीय दौरे पर आ रही है और इस दौरे पर टीम को 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया और इंग्लैंड दोनों के लिए ही यह सीरीज बेहद अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज के ठीक बाद दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी।

IND vs ENG सीरीज से पहले ही इंग्लैंड टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है और इस टीम का एक बड़ा खिलाड़ी बुरी तरह से इंजर्ड हो  गया है। इस खबर को सुनने के बाद इंग्लैंड के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं और वो इस सोच में पड़ गए हैं कि, IND vs ENG सीरीज में उनकी टीम के लिए अब प्रदर्शन कौन करेगा।

IND vs ENG सीरीज से पहले चोटिल हुआ यह खिलाड़ी

भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, सबसे अहम खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर, IPL खेलना भी संदिग्ध 1

IND vs ENG टी20 सीरीज की शुरुआत जहां 22 जनवरी से होगी तो वहीं ओडीआई सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी। लेकिन IND vs ENG सीरीज के पहले इंग्लैंड की टीम के सबसे धाकड़ खिलाड़ियों में से एक बेन स्टोक्स बुरी तरह से इंजर्ड हो गए हैं और कहा जा रहा है कि, उन्हें सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये करीब 7 से 8 महीनों के लिए बाहर हो चुके हैं।

द हंड्रेड लीग के दौरान चोटिल हुए बेन स्टोक्स

इंग्लैंड टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक बेन स्टोक्स इन दिनों इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित ‘द हंड्रेड लीग’ में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में ये बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। बेन स्टोक्स को एक मर्तबा फिर से हैम्स्ट्रिंग की समस्या हुई है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अगर ये सर्जरी नहीं कराते हैं तो भी श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने के आखिरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाएंगे। वहीं सर्जरी के बाद ये IND vs ENG सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

कुछ इस प्रकार रहा है करियर

अगर बात करें बेन स्ट्रोक्स के व्हाइट बॉल करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपनी टीम के लिए खेले गए 114 ओडीआई मैचों की 99 पारियों में 41.22 की औसत और 95.68 की स्ट्राइक रेट से 3463 रन बनाए हैं, इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 24 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 6.05 की इकॉनमी रेट से 74 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि टी20 में इन्होंने 36 पारियों में 128.00 की स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं और गेंदबाजी के दौरान 26 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – बिग ब्रेकिंग: बांग्लादेश सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, 155 kmph से बॉल करने वाला ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...