Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच अब आखिरी और निर्णायक 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर शुरु होने वाला है। इस मैच के लिए इंग्लैंड और भारत दोनो ही टीमों ने अपनी कमर कल ली है। ओवल का यह मैच दोनो टीमों के लिए बेहद आश्यक है। भारतीय टीम अगर सीरीज का अंत बराबरी पर करना चाहती है तो उसके लिए टीम को किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी होगी।
कल से शुरु होने वाले इस मैच के लिए इंग्लैंड की टीम से एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अगले मैच से बाहर हो गए हैं। यह इंग्लिश टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है लेकिन यह भारत के लिए एक अवसर साबित हो सकता है। हालांकि भले ही स्टोक्स बाहर हो गए हैं लेकिन इंग्लिश टीम में विराट कोहली के छोटे भाई को शामिल किया गया है। जोकि भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।
ओवल टेस्ट मैच से बाहर हुए Ben Stokes
बता दें कल यानी कि गुरुवार से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांचवा और आखिरी मैच शुरु हो जाएगा। लेकिन इस मैच के शुरु होने से पहले इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। जिसमें बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को जगह नहीं मिली है। दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेन स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट के कारण अगले मैच से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह कप्तानी का जिम्मा ओली पोप को सौंपा गया है। स्टोक्स चौथे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इस प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
🚨 𝑩𝑹𝑬𝑨𝑲𝑰𝑵𝑮 🚨
England skipper Ben Stokes has been ruled out of the fifth Test against India due to a right shoulder injury, and Ollie Pope will lead the side in his absence. 🏴🤕#BenStokes #ENGvIND #Tests #Sportskeeda pic.twitter.com/kFofHmKr6Q
— Sportskeeda (@Sportskeeda) July 30, 2025
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6…’, संजू सैमसन ने गर्दा काट दिया, वनडे फॉर्मेट में रचा इतिहास, मात्र 125 गेंदों में जड़ा दोहरा शतक
इंग्लैंड ने प्लेइंग में किए 4 बदलाव
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अगले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा तक दी है। जिसमें 4 बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दअसल कप्तान बेन स्टोक्स के अलावा स्पिनर लियाम डॉसन, तेज़ गेंदबाज़ जोफ़्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स भी प्लेइंग में जगह नहीं मिली है। वहीं इनकी जगह टीम में जैकब बेथेल को शामिल किया गया है, जो छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे।बताते चलें बेथेल को विराट कोहली का छोटा भाई भी कहा जाता है, क्योंकि वह आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा हैं। बेथेल के अलावा सरे के गेंदबाज़ गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन के साथ नॉटिंघमशायर के तेज़ गेंदबाज़ जोश टंग भी टीम में शामिल हैं।
पांचवे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से हुई छुट्टी, तो ऋषभ पंत ने LSG में इस दिग्गज को सौंपी बोलिंग कोच की कमान