Ben Stokes
Ben Stokes

इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस समय पाकिस्तान के दौरे पर हैं और इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह से हरा दिया है। 15 अक्टूबर से सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है और इस मुकाबले में भी इंग्लैंड की पकड़ मजबूत है।

बेन स्टोक्स ने कई मर्तबा अपनी टीम को अपनी बल्लेबाजी से मैच जिताया है और ये किसी भी एक सेशन में मैच के नतीजे को बदलने में सक्षम हैं। एक ऐसी ही पारी इन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी।

Advertisment
Advertisment

Ben Stokes ने बनाया अफ्रीकी गेंदबाजों का भूत

6,6,6,6,6,6,6.... जमकर बोला बेन स्टोक्स का बल्ला, मात्र 163 गेंद पर दोहरा शतक ठोक रचा नया कीर्तिमान 1

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अपनी बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी लाइनअप को महज कुछ ही ओवरों में तबाह कर देते थे। साल 2016 में इन्होंने अफ्रीकी दौरे पर एक ऐसी ही पारी खेली थी, इस दौरान इन्होंने 198 गेदों का सामना करते हुए 30 चौकों और 11 शानदार छक्कों की मदद से 258 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में बल्लेबाजी के दौरान इनका स्ट्राइक रेट करीब 130.30 का रहा था।

इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें साल 2016 में केप टाउन के मैदान में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में 125.5 ओवरों तक बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेटों के नुकसान पर 629 रन बनाते हुए पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 627 रन बनाते हुए पारी घोषित कर दी। तीसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना पाई और मैच का नतीजा ड्रॉ घोषित हुआ।

बेहद ही शानदार है Ben Stokes का करियर

अगर बात करें इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 105 टेस्ट मैचों की 190 पारियों में 35.75 की औसत से 6508 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 13 शतकीय और 34 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीँ गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 203 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,4,4,4,4…..रणजी खेलने पहुंचे सूर्यकुमार यादव ने मचाया कोहराम, प्रचंड रूप दिखाते हुए महज इतनी गेंदों पर ठोक डाला दोहरा शतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...