Ben Stokes: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-0 के स्कोरलाइन से अपने नाम किया है. बेन स्टोक्स की कप्तानी में बीते कुछ समय से इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है. जिस वजह से बेन स्टोक्स की गिनती इंग्लैंड क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में होती है.
ऐसे में आज हम बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी से आपको अवगत कराने वाले है. जिसमें बेन स्टोक्स ने अपने बल्ले की आंधी से विरोधी टीम के गेंदबाज़ो की धज्जियां उड़ाते हुए 258 रनों की तूफानी पारी खेली.
बेन स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी 258 रनों की पारी
साल 2015-16 के साउथ अफ्रीका दौरे पर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 2 जनवरी से 6 जनवरी के बीच खेले गए केपटाउन टेस्ट मैच ने इंग्लैंड के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 258 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस पारी को खेलने के लिए बेन स्टोक्स ने मात्र 198 गेंदों का सामना किया था.
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपनी पारी में 30 चौके और 11 छक्के की मदद से महज 41 गेंदों पर 186 रन बाउंड्री से हासिल कर लिए थे. बेन स्टोक्स की इस 258 रनों की पारी की मदद से इंग्लैंड (England) की टीम ने अपनी पारी को 6 विकेट के नुकसान पर 629 रन के स्कोर पर डिक्लेअर कर दिया था लेकिन जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 627 रन के स्कोर पर अपनी पारी को डिक्लेअर कर दिया और अंत में यह मुक़ाबला ड्रा हुआ.
फर्स्ट क्लास में 10000 हजार से अधिक रन बना चूके है बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़ों की बात करे तो उन्होंने अब तक 105 टेस्ट मैच खेले है. इस दौरान बेन स्टोक्स ने 35.75 की औसत से 6508 रन बनाए है वहीं अगर हम उसमें बेन स्टोक्स के काउंटी क्रिकेट में खेले गए मुक़ाबले के आंकड़ों को जोड़ दे तो बेन स्टोक्स ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10687 रन बना लिए है. इस दौरान बेन स्टोक्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक अपनी टीमों के लिए 22 शतकीय और 55 अर्धशतकीय पारी खेली है.
वर्ल्ड क्रिकेट के नंबर 1 ऑलराउंडर है बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की बात करें तो वो इस समय इंग्लैंड के लिए मुख्य तौर पर टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे है लेकिन अगर हम बेन स्टोक्स के आंकड़ों की बात करें तो उनके आंकड़े तीनों ही फॉर्मेट में शानदार है. टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स ने 6508 रन बनाने के साथ- साथ 203 विकेट भी हासिल किए है.
वहीं वनडे क्रिकेट में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 3463 रन बनाने के साथ- साथ 74 विकेट झटके है. टी20 फॉर्मेट की बात करें तो उस प्रारूप में खेले 43 मुक़ाबलों में स्टोक्स ने 585 रन बनाने के साथ- साथ 26 विकेट हासिल किए है.